जयपुर

यात्रियों ने सफर में नहीं दिखाई दिलचस्पी तो रद्द की ट्रेन

रेलवे ( Railways ) की ओर से त्योहारी सीजन ( festive season ) को देखते हुए चलाई गई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों ( festival special trains ) में कुछ रूटों पर यात्रियों की ओर से सफर करने में दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के रेलवे ने कुछ ट्रेनों को फिलहाल सप्ताहभर के लिए रद्द कर दिया है।

जयपुरNov 09, 2020 / 05:17 pm

Ashish

यात्रियों ने सफर में नहीं दिखाई दिलचस्पी तो रद्द की ट्रेन

जयपुर
रेलवे ( Railways ) की ओर से त्योहारी सीजन ( festive season ) को देखते हुए चलाई गई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों ( festival special trains ) में कुछ रूटों पर यात्रियों की ओर से सफर करने में दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के रेलवे ने कुछ ट्रेनों को फिलहाल सप्ताहभर के लिए रद्द कर दिया है। रेल रद्दीकरण के चलते इन रूटों पर फिलहाल फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। किसान आंदोलन के चलते भी इन रूटों पर सफर के लिए यात्रियों की ओर से आरक्षण नहीं करवाने को भी इसकी एक वजह माना जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कम यात्री भार के कारण रेलवे ने अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन के आवागमन के लिए कुछ छह ट्रिप कैंसल कर दिए हैं। दिल्ली-श्रीगंगानगर-दिल्ली, ऋषिकेश-बाडमेर-ऋषिकेश एवं दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया गया है। इस तरह से कुल चार जोड़ी ट्रेनों का रद्दीकरण किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे ने फिलहाल गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर के 13, 15 और 20 नवंबर के तीन ट्रिप, गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर के 12, 14 और 19 नवंबर के तीन ट्रिप भी रद्द कर दिए हैं।

इसी तरह से गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर के 11 से 20 नवंबर तक के 10 ट्रिप जबकि गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली के 11 से 20 नवंबर तक के 10 ट्रिप रद्द किए गए हैं। इसी तरह से गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाडमेर के 12 से 21 नवंबर तक 10 ट्रिप, गाड़ी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेश के 11 से 20 नवंबर तक के 10 ट्रिप, गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-बठिण्डा के 11 से 20 नवंबर तक 10 ट्रिप, गाड़ी संख्या 04520 बठिण्डा-दिल्ली के 11 से 20 नवंबर तक के 10 ट्रिप रद्द किए गए हैं।

Home / Jaipur / यात्रियों ने सफर में नहीं दिखाई दिलचस्पी तो रद्द की ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.