scriptरेल से यात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, तकनीकी कारणों के चलते 13 दिसंबर को रद्द की गई है ये 8 ट्रेनें | 8 trains cancelled on 13 December 2018 due to technical reasons | Patrika News

रेल से यात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, तकनीकी कारणों के चलते 13 दिसंबर को रद्द की गई है ये 8 ट्रेनें

locationजयपुरPublished: Dec 06, 2019 08:37:55 pm

दो रेलखंड पर प्रभावित होगी 8 रेलगाड़ी, रेलवे प्रशासन ने सहारपुर- अंबाला व लुधियाना- जाखल-हिसार रेलखंड पर निर्माण कार्य के कारण 8 ट्रेन का संचालन रद्द

रेल से यात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, तकनीकी कारणों के चलते 13 दिसंबर को रद्द की गई है ये 8 ट्रेनें

रेल से यात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, तकनीकी कारणों के चलते 13 दिसंबर को रद्द की गई है ये 8 ट्रेनें

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने सहारपुर- अंबाला व लुधियाना- जाखल-हिसार रेलखंड पर निर्माण कार्य के कारण 8 ट्रेन का संचालन रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक 13 दिसंबर को लुधियाना-जाखल-हिसार रेलखंड पर रायपुर हरियाणा स्टेशन पर रेलवे विद्युतीकरण कार्य के कारण सिंगनलिंग अपग्रेडेशन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जाएगा।
इस वजह से गाड़ी संख्या 54634 लुधियाना- भिवानी रेलगाड़ी जाखल व भिवानी, गाड़ी संख्या 54636 लुधियाना-हिसार रेलगाड़ी धुरी व हिसार, गाड़ी संख्या 54635 हिसार- लुधियाना हिसार व धुरी, गाड़ी संख्या 54631 भिवानी-धुरी रेलगाड़ी भिवानी व जायल, गाड़ी संख्या 54632 धुरी-सिरसा रेलगाड़ी जाखल व सिरसा और गाड़ी संख्या 54633 सिरसा- लुधियाना रेलगाड़ी सिरसा व जाखल रेलवे स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। इधर सहारपुर- अंबाला रेलखंड के सरसावा- कलानौर रेलवे स्टेशन पर ऊंचाई पुल का निर्माण कार्य होगा। इस वजह से रविवार को गाड़ी संख्या 14711/12 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर ट्रेन रद्द रहेगी।
अम्बेडकर को याद किया- इधर रेलकर्मिकों ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। इस अवसर पर उत्तरपश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किए। वहीं दो मिनट का मौन भी रखा गया।
रेणिगुंटा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी 13 से शुरू
इधर सर्दियों के मौसम में यात्री सुविधा को देखते हुए 13 दिसंबर से 27 दिसंबर के मध्य गाड़ी संख्या 09715/16 जयपुर-रेणिगुंटा- जयपुर (3 ट्रिप ) रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह रेलगाड़ी शुक्रवार को रात 9.40 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 1.35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी। उधर से यह गाड़ी सोमवार को रात 8.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो