scriptRajasthan Corona Update- राजस्थान में आज सुबह मिले 813 नए कोरोना संक्रमित | 813 new corona infected in Rajasthan this morning | Patrika News

Rajasthan Corona Update- राजस्थान में आज सुबह मिले 813 नए कोरोना संक्रमित

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2020 11:27:43 am

Submitted by:

Tasneem Khan

— कुल संक्रमितों की संख्या हुई 112103— सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से 132 नए मरीज मिले — वहीं एक्टिव केस की संख्या 18485 हुई

corona_in_rajasthan.jpg

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण पर काबू करना मुश्किल हो चुका है। अब कुल संक्रमितों की संख्या यहां 112103 हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह 10.30 तक के जारी आंकड़ों में 813 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब यह आंकड़े हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ना कम हो रहे हैं और ना ही स्थिर। इसी कारण राज्य में एक्टिव केस भी बढ़ चुकी है। अब 18485 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं। इस कारण से अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर और बैड की कमी देख कई लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज लेना पड़ रहा है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए लोगों के लिए सरकारी सुविधाओं की कमी, सरकार की नाकामी को दिखा रही है।

आज जयपुर जिले में 132
आज सुबह मिले नए 813 मरीजों में से अकेले राजधानी जयपुर से 132 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण में दूसरे नंबर पर चल रहे जोधपुर जिले से 86 नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 68, अजमेर से 67, उदयपुर से 49, अलवर से 45, भीलवाड़ा से 40, पाली से 33, झालावाड़ से 26, बीकानेर से 24, नागौर से 24, प्रतापगढ़ से 21, डूंगरपुर से 18, श्रीगंगानगर से 16, टोंक से 15, सिरोही से 14, बारां से 14, जालौर से 14, राजसमंद से 12, धौलपुर से 12, चूरू से 12, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 10, बांसवाड़ा से 8, दौसा से 7, सवाईमाधोपुर से 7, झुंझुनूं से 7, बाड़मेर से 5, हनुमानगढ़ से 5, करौली से 5, भरतपुर से 4 और जैसलमेर से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

बढ़ते जा रहे हैं एक्टिव केस
राज्य में सबसे बड़ी चिंता एक्टिव केस का लगातार बढ़ना है। आज राज्य में 18485 एक्टिव केस हैं। जबकि रिकवरी की बात करें तो आज 38 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक राज्य में 92303 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 90861 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

यहां हुई मौतें
आज हुई 7 मौतों की बात करें तो हनुमानगढ़ से 2, जयपुर, जैसलमेर, सीकर, बांसवाड़ा और अजमेर से 1—1 मौत दर्ज की गई हैं। अब तक राज्य के 1315 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। वहीं कुल जांच 27 लाख 95 हजार 479 हो चुकी हैं। इनमें से 26 लाख 80 हजार 626 लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए। अभी 2750 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो