script5 साल में राजस्थान के 82 सैनिक हुए शहीद | 82 soldiers martyred in 5 years | Patrika News

5 साल में राजस्थान के 82 सैनिक हुए शहीद

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 05:00:07 pm

Submitted by:

Ashish

Rajasthan Vidhansabha : सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि…

जयपुर

Rajasthan Vidhansabha : सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि शहीदों के आश्रितों के सम्बन्ध में की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन की कार्यवाही सतत प्रक्रिया के तहत सम्पादित की जा रही है। खाचरियावास ने प्रश्नकाल में विधायक दिव्या मदेरणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि पिछले पांच सालों में प्रदेश में कुल 82 सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने नाम पदवार विवरण और सरकार की ओर से शहीदाें के परिवारों के लिए की गई घोषणाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि शहीदों के आश्रितों के सम्बन्ध में की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन की कार्यवाही सत्त प्रक्रिया के तहत सम्पादित की जा रही है।
किसानों को दी इतनी सहायता
इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कृषि विपणन मंत्री की ओर से बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के अंतर्गत कोटा संभाग में 5 मृतक किसानों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग में 8 किसानों की मौत हुई। जिनमें सुरेन्द्र कुमार की विद्युत करंट से,रोडूलाल, राजाराम, रामेश्वर एवं प्रहलाद धाखड़ की सर्पदंश एवं जहरीले कीड़े से, रामविलास और हीरालाल की सिंचाई करते समय तथा कंवर लाल की खेत पर धनिया काटते समय सर्दी के कारण मृत्यु हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो