Aaj Ka Ank Jyotish 9 January 2021 इन अंक वालों के लिए बिजनेस ग्रोथ का दिन, लवलाइफ भी संवरेगी
Aaj Ka Ank Rashifal 9 January 2021 Numerology Prediction 09 January 2020 - 9 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि शनिवार के दिन सफला एकादशी का संयोग सभी मूलांकों के लिए शुभता लेकर आया है।

जयपुर. 9 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि शनिवार के दिन सफला एकादशी का संयोग सभी मूलांकों के लिए शुभता लेकर आया है।
मूलांक 1
आज आर्थिक स्थिति पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते वक्त अपने शब्दों को गौर से चुनें। शुभ अंक 3 शुभ रंग लाल
मूलांक 2
बिजनेस या नौकरी में अपने काम पर पूरा फोकस करें, अपने शत्रुओं से सावधान रहें। लवलाइफ में रूकावट आएगी। लाइफ पार्टनर से सपोर्ट मिलेगा। शुभ अंक 1 शुभ रंग पीला
मूलांक 3
साझेदारी से व्यवसाय में लाभ मिलेगा। ऑफिस में आज के दिन सोच-समझकर फैसला लें। व्यस्तता के चलते लवमेट या लाइफ पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे। शुभ अंक 4 शुभ रंग आसमानी
मूलांक 4
आज आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा पर कार्य क्षेत्र में काम का दबाव रहेगा। कोई नया कार्य न शुरू करें। लवमेट से व्यर्थ की बात.चीत में समय ज्यादा खराब होगा। लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा। शुभ अंक 7 शुभ रंग आसमानी
मूलांक 5
व्यवसायिक मामलों पर तुरन्त ध्यान देने की जरूरत हैं। ऑफिस में हर विषय पर खूब विचार करें। प्रेम जीवन के लिए दिन अच्छा है। वैवाहिक जीवन में गलतफहमी की वजह से रिश्ता कमजोर हो सकता है। शुभ अंक 3 शुभ रंग सफेद
मूलांक 6
बिजनेस या नौकरी के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। शेयर में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें। वैवाहिक जीवन कुछ खास रहेगा। लवमेट से मनमुटाव हो सकता है। शुभ अंक 8 शुभ रंग हरा
मूलांक 7
किसी भी प्रकार के लेनदेन से बचें। ऑफिस में आज वाणी को नियंत्रण में रखें और क्रोध से बचें। पुश्तैनी संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है। प्रेम प्रस्ताव पर विचार करके ही उत्तर दें। शुभ अंक 4 शुभ रंग जामनी
मूलांक 8
प्रोफेशनल, पर्सनल लाइफ के नजरिए से आज का दिन आपके लिए अनुकूल है पर आज वाहन सावधानी से चलाएं। अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। लव लाइफ में तनाव हो सकता है। शुभ अंक 2 शुभ रंग पिंक
मूलांक 9
बिजनेस या नौकरी में आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपके रुके हुए पारिवारिक मामले निपट सकते हैं। लवमेट या लाइफ पार्टनर की ओर से कोई तोहफा मिल सकता है. शुभ अंक 1 शुभ रंग केसरिया
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज