scriptराजस्थान में आए 252 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत, पाली में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज | 9 more death 252 new corona cases in rajasthan today 30 may | Patrika News

राजस्थान में आए 252 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत, पाली में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 09:25:28 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में शनिवार को 252 नए कोरोना मरीज सामने आए तथा 9 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाली में सामने आए तथा सिरोही में कोरोना से तीन मौत दर्ज की गई है।

9 more death 252 new corona cases in rajasthan today 30 may

प्रदेश में शनिवार को 252 नए कोरोना मरीज सामने आए तथा 9 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाली में सामने आए तथा सिरोही में कोरोना से तीन मौत दर्ज की गई है।

अनिल सिंह चौहान/जयपुर। प्रदेश में शनिवार को 252 नए कोरोना मरीज सामने आए तथा 9 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाली में सामने आए तथा सिरोही में कोरोना से तीन मौत दर्ज की गई है। खास बात यह भी रही कि शनिवार को एक ही दिन में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 526 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई।
प्रवासियों में बढ़ रही है संख्या
प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों में कोरोना पोजिटिव आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक 2448 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। शनिवार को आए कुल मरीजों में से 120 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव आया है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 7, बांरा में 7, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 25, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 1, चूरू में 8, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 17, श्रीगंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 29, जैसलमेर में 2, जालौर में 7, झालावाड़ में 3, झुंझुनूं में 3, जोधपुर में 34, करौली में 4, कोटा 12, नागौर में 2, पाली में 41, सीकर में 15, सिरोही में 10 व उदयपुर में 9 मामले सामने आए हैं।
यहां हुई मौत —:
जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को जयपुर में 2, जोधपुर में 2, सिरोही में 3, पाली में 1 व सीकर में 1 मौत दर्ज की गई।


हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 395490
नेगेटिव — 382315
जांच रिपोर्ट बाकी — 4558
कुल पॉजिटिव — 8617
मरीजों की मौत — 193
पॉजिटिव से नेगेटिव — 5739
अब तक डिस्चार्ज — 5079
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो