प्रेमी के साथ रह रही मां से मिलने गई थी दस साल की बच्ची, मां के प्रेमी ने की हदें पार
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में रहने वाली बच्ची अपनी मां से मिलने के लिए गई थी। दस साल की बच्ची की मां उसके पिता से झगड़ा कर चली गई थी और पास के मौहल्ले में ही अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी। मां से मिलने के लिए बच्ची कई दिनों तक जिद करती रही तो पिता ने बच्ची को उसकी मां से मिलने के लिए भेज दिया। लेकिन मां किसी काम से बाहर गई थी और मां का प्रेमी ही अकेला था।
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में रहने वाली बच्ची अपनी मां से मिलने के लिए गई थी। दस साल की बच्ची की मां उसके पिता से झगड़ा कर चली गई थी और पास के मौहल्ले में ही अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी। मां से मिलने के लिए बच्ची कई दिनों तक जिद करती रही तो पिता ने बच्ची को उसकी मां से मिलने के लिए भेज दिया। लेकिन मां किसी काम से बाहर गई थी और मां का प्रेमी ही अकेला था।
उसने बच्ची को कमरे में बुलाकर कमरा बंद कर दिया और उसे निर्वस्त्र कर अशीलल हरकतें की। बेटी काफी देर तक नहीं लौटी तो पिता उसे लेने गए। पता चला कि बच्ची कमरे में रो रही है और आरोपी वहां से फरार हो गया। बेटी ने पिता को बताया कि मां भी वहां आ गई थी लेकिन वह भी अकंल के साथ चली गई। आरोपी मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
9 साल की बेटी पिता को खाना खिला रही थी, शराबी पिता ने नोंच डाला, मां का सिर फोड़ दिया
उधर पाली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची का सौतेला पिता ही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और अक्सर शराब पीकर घर आता है। शुक्रवार रात भी शराब पीकर आया। उसकी पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे। चौथी और सबसे बड़ी नौ साल की बच्ची पिता को खाना खिलाने के लिए जग रही थी।
उधर पाली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची का सौतेला पिता ही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और अक्सर शराब पीकर घर आता है। शुक्रवार रात भी शराब पीकर आया। उसकी पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे। चौथी और सबसे बड़ी नौ साल की बच्ची पिता को खाना खिलाने के लिए जग रही थी।
बच्ची ने जब पिता को खाना परोसा तो पिता ने बच्ची को अपने पास बुलाया और कपड़े फाड दिए। मुंह दबोचा और कमरा बंद कर उसके साथ रेप किया। बाद में जब इसकी जानकारी मां को मिली तो मां ने विरोध दर्ज कराया। इस पर आरोपी ने उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बच्ची पुलिस सुरक्षा में है। आज उसका मेडिकल होगा। आरोपी शादी ब्याह में खाना बनाने का काम करता है और उसकी पत्नी घरों में झाडू पौंछा करती है। जिस बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया है वह आरोपी की सौतेली बेटी है।