9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 29 अप्रेल से
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत होने वाली नवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जयपुर जिले की 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 29 अप्रेल से शुरू होंगी।
जयपुर
Published: April 16, 2022 05:30:51 pm
9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल जारी
जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत होगी परीक्षा
जयपुर जिले की परीक्षा का टाइमटेबल किया जारी
29 अप्रेल से शुरू होंगी परीक्षाएं
दो पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन
पहली पारी की परीक्षा 7.45 बजे से 10.30 बजे तक
दूसरी पारी की परीक्षा 11 बजे से 1.45 बजे तक होगी
पौने तीन घंटे की होगी परीक्षा
जयपुर।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत होने वाली नवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। जयपुर जिले की 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 29 अप्रेल से शुरू होंगी। दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पारी की परीक्षा 7.45 बजे से 10.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 11 बजे से 1.45 बजे तक होंगी। परीक्षा की अवधि पौने तीन घंटे निर्धारित की गई है। 9वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में सुबह 7.45 बजे से 10.30 बजे तक होंगी। जबकि 11वीं की दोनों पारियों में
परीक्षा का टाइमटेबल 9वीं कक्षा
29 अप्रेल- हिंदी
2 मई. अंग्रेजी
4 मई- विज्ञान
5 मई- संस्कृत/उर्दू/ सिंधी
6 मई- सामाजिक विज्ञान
7 मई- सूचना प्रोद्यौगिकी की अवधारणाएं-1
9 मई- गणित
10 मई- राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परम्परा
11 मई- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा
..................
11वीं वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल
29 अप्रेल- अंग्रेजी
2 मई - हिंदी अनिवार्य
4 मई -भूगोल -पहली पारी
4 मई- अंगे्रजी साहित्य- दूसरी पारी
5 मई-हिंदी साहित्य/ उदू्र साहित्य/ सिंधी साहित्य/ हिंदी टंकण- पहली पारी
5 मई-आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत 1 - दूसरी पारी
6 मई-भौतिक विज्ञान/ व्यवसाय विज्ञान/ राजनीति विज्ञान- पहली पारी
6 मई-संगीत - दूसरी पारी
7 मई-कृषि विज्ञान/ गृह विज्ञान/ वित्तीय लेखांकन - पहली पारी
7 मई-गणित- दूसरी पारी
9 मई-जीव विज्ञान/ कूषि जीव विज्ञान/ इतिहास/ अंग्रेजी टंकण- पहली पारी
9 मई -संस्कृत साहित्य - दूसरी पारी
10 मई- रसायन विज्ञान/ कृषि रसायन/ अर्थशास्त्र- पहली पारी
10 मई-चित्रकला- दूसरी पारी
11 मई -कम्प्यूटर प्रोद्यौगिकी और प्रोग्रामिंग -1- पहली पारी
11 मई - जीवन कौशल- दूसरी पारी

9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा 29 अप्रेल से
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
