Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस बारे में आया बड़ा निर्णय

इस बारे में मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक सोमवार को हुई। उसमें इस परीक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक समाप्ति के बाद एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय भी किया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 07, 2024

जयपुर। जयपुर। राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के निर्णय को लेकर सोमवार को बड़ा अपडेट आया है। इस बारे में छह सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक सोमवार को हुई। इसमें इस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक समाप्ति के बाद एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय भी किया गया। समिति ने स्वीकार किया है कि इस भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है।

बैठक के बाद यह किया निर्णय, पटेल ने दी विस्तृत जानकारी
सचिवालय में समिति के संयोजक मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। बैठक समाप्ति के बाद मंत्री पटेल ने मीडिया को बताया कि भर्ती परीक्षा से आरपीएससी की साख गिरी है। आरपीएससी के कई सदस्य संलिप्त पाए गए हैं। यह इनका बहुत ही कलंकित करने वाला कार्यकाल रहा है। इस परीक्षा में डमी कैंडिटेट बैठे। आज की बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बारे में अगली बैठक दस अक्टूबर को होगी। ताकि इस बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा के रद्द करने या नहीं करने के बारे में निर्णय किया जा सके।


एसआईटी ने दिए तथ्य, अब तो बस और इंतजार कीजिए
पटेल ने यह भी कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। एसआई परीक्षा के निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने कई तथ्य दिए हैं। मंत्री पटेल ने भर्ती परीक्षा को लेकर आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं के पेट में मरोड़ पड़ रहे हैं, अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। थोड़ा इंतजार कीजिए कई पकड़े जाएंगे। शीघ्र ही और भी बड़े मगरमच्छ पकड़ में आएंगे। आगामी बैठक में तथ्यात्मक जो विवरण आएगा।

राजस्थान में नकल माफिया रहा हावी
कांग्रेस का कार्यकाल कलंकित करने वाला रहा है राजस्थान में नकल माफिया का हावी रहा है। परीक्षाओं में कई डमी कैंडिडेट बैठे थे। आरपीएससी के सदस्य तक लिप्त रहे हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों की मेहनत बेकार हो गई। समिति ने इन सारी बातों को ध्यान मे रखा है। हमने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था। यदि भाजपा सत्ता में आई तो एसआईटी गठित करेगी। हमने सरकार में आते ही एसआईटी गठित की। एसआईटी ने अच्छा काम किया है। कई मामलों का संकलन एसआईटी ने किया है।

जांच में आए अनेक तथ्य
मंत्री पटेल ने यह भी बताया कि जांच में अनेक तथ्य सामने आए हैं। ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं जिनकी हमको जानकारी नहीं थी। इस संबंध में कई व्यू भी सामने आए की परीक्षा रद्द होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए। सब तरीके से अध्ययन करके इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। पटेल ने यह भी बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अब तक 100 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा कई और पेपर माफिया भी रडार पर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ही लोगों के फोन कराए टैप
जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपने ही लोगों के फोन टैप कराए। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तब मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कही है और प्रूफ सरकार को सौंपे है।

यह भी पढ़े :

1-Paper Leak Mafia : पेपर लीक माफिया का अंत क्यों नहीं हो पा रहा ? अब खुद बोर्ड अध्यक्ष ने किया इसका खुलासा

2-सरकारी नौकरी से मोहभंग ! राजस्थान के इतिहास में शायद पहली प्रतियोगी परीक्षा, जिसमें 72 फीसदी अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

3-राजस्थान: अक्टूबर में चार दिन रोडवेज में होगी फ्री यात्रा, तारीखें आप नोट कर लें…20 लाख से अधिक उठाएंगे फायदा