एक सेकंड की नींद की झपकी और चिथड़े - चिथड़े हो गई कई सवारियां, चालीस सवारियों से भरी थी बस, मौत का मंजर रौंगटे खड़े करने वाला
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:16:02 am
बस आगरा से जयपुर की तरफ जा रही थी, जिसमें करीब 40 सवारियों थी। खेड़ली मोड़ ये पास बस ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।


Bus accident
जयपुर
राजस्थान के भरतपुर जिले मंें आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। चालीस से भी ज्यादा सवारियों से भरी हुई बस अचानक बेकाबू होकर डिवाईडर से टकरा गई और पलट गई। जब तक सवारियां संभल पालती तब तक दो की मौत हो चुकी थी और करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो चुकी थी। घायलों में से छह से सात की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सवारियों से भरी बस के नीचे से भी कई घायलों को निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की एक झपकी आने के कारण अचानक बस बेकाबू हो गई और बड़ा हादसा हो गया।