एयरपोर्ट पर पकड़ा 18 लाख का सोना
इससे पहले, गुरुवार को ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने एक यात्री को पकड़ा था। विभाग ने यात्री से 346 ग्राम सोना बरामद किया था, एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री मस्कट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। यात्री चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई। कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री के कब्जे से 346 ग्राम सोना बरामद किया है। सोना मीट कटर मशीन के आर्मेचर में सोना छुपाकर लाया गया था। फिलहाल, टीम यात्री से पूछताछ कर रही है।
इससे पहले, गुरुवार को ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने एक यात्री को पकड़ा था। विभाग ने यात्री से 346 ग्राम सोना बरामद किया था, एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री मस्कट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। यात्री चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई। कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री के कब्जे से 346 ग्राम सोना बरामद किया है। सोना मीट कटर मशीन के आर्मेचर में सोना छुपाकर लाया गया था। फिलहाल, टीम यात्री से पूछताछ कर रही है।
मई में पकड़ा था 1.22 करोड़ रुपए का सोना
कस्टम टीम ने मस्कट से जयपुर पहुंचे एक यात्री के पास से 2331.800 ग्राम का सोना बरामद किया था। बरामद किए गए सोने का कीमत 1.22 करोड़ रुपए अधिक थी। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जयपुर एयरपोर्ट पर 29 मई को सुबह 3.30 बजे मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी767 से पहुंचे एक यात्री को रोका। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग की टीम पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर एक्स-रे मशीन में चेक-इन बैगेज की जांच की तो लोहे के प्रेस के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखाई दीं। कस्टम में जब पूछताछ की तो ऐसी किसी भी वस्तु को रखने से इनकार किया। लेकिन जब बैग को चेक किया गया को उसमें आयरन प्रेस मिली। जैसे कस्टम टीम ने आयरन प्रेस को खोला तो उसमें प्रेशर प्लेट पूरी तरह से बनाई गई थी। स्टील की मोटी प्लेट से सोना लपेटा हुआ था। तस्करी कर लाया गया सोना का वजन 2331.800 ग्राम है। जिसकी बाजार की कीमत 1,22,41,950 रुपए है।
कस्टम टीम ने मस्कट से जयपुर पहुंचे एक यात्री के पास से 2331.800 ग्राम का सोना बरामद किया था। बरामद किए गए सोने का कीमत 1.22 करोड़ रुपए अधिक थी। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जयपुर एयरपोर्ट पर 29 मई को सुबह 3.30 बजे मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओवी767 से पहुंचे एक यात्री को रोका। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग की टीम पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर एक्स-रे मशीन में चेक-इन बैगेज की जांच की तो लोहे के प्रेस के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखाई दीं। कस्टम में जब पूछताछ की तो ऐसी किसी भी वस्तु को रखने से इनकार किया। लेकिन जब बैग को चेक किया गया को उसमें आयरन प्रेस मिली। जैसे कस्टम टीम ने आयरन प्रेस को खोला तो उसमें प्रेशर प्लेट पूरी तरह से बनाई गई थी। स्टील की मोटी प्लेट से सोना लपेटा हुआ था। तस्करी कर लाया गया सोना का वजन 2331.800 ग्राम है। जिसकी बाजार की कीमत 1,22,41,950 रुपए है।