scriptसुरभि गउग्राम गौशाला को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार | A cash prize of Rs 5 thousand to Surbhi Gaugram Gaushala | Patrika News

सुरभि गउग्राम गौशाला को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2021 08:30:46 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सुरभि गउग्राम गौशाला को किया पुरस्कृत5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

सुरभि गउग्राम गौशाला को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

सुरभि गउग्राम गौशाला को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. उम्मेद सिंह ने बुधवारको तातेड़ा गोविंदगढ़ स्थित मातृत्व चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित सुरभि गउग्राम गौशाला को 5 वर्ष से कम की अवधि में उत्कृष्ट गोसवा कार्य के लिए5 हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सुरभि गउग्राम गौशाला की ओर से यह पुरस्कार मातृत्व चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के संस्थापक संदीप,समाजसेवी व व्यवसायी कैलाश लालगढिय़ा, विशाल मित्तल मोती लाल वर्मा व कालूराम मीणा ने ग्रहण किया। गौशाला के संस्थापक सन्दीप झण्डु ने बताया कि ट्रस्ट के अधीन संचालित मां सुरभि गोग्राम गौशाला को बेसहारा, बीमार व विभिन्न दुर्धटनाओं व समाजकंटकों के हमले में रींगस से मानसरोवर तक के क्षेत्र में पाए गए देशी गोवंश को एंबुलेंस से गौशाला में लाकर आजीवन सेवा सुश्रुषा करने के लिए जिला प्रशासन जयपुरकी ओर से सम्मानित किया गया है। सन्दीप ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ तहसील में तातेड़ा मोड़ पर रायसिंह का बास स्थित सुरभि गोग्राम गौशाला जन सहयोग से संचालित की जा रही है और पांच साल से कम समय की अवधिमें ऐसी दुर्घटनाग्रस्त, घायल, बेसहारा, गायों और बैलों को लाकर उनका इलाज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो