scriptदिव्यांग मां को जब मिली व्हीलचेयर, खिल उठा चार वर्षीय अनमोल का चेहरा, लगी देने सहारा | A human story for physical handicap mother and 4 year old child jaipur | Patrika News

दिव्यांग मां को जब मिली व्हीलचेयर, खिल उठा चार वर्षीय अनमोल का चेहरा, लगी देने सहारा

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2019 09:26:41 pm

सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज मेें वृद्धजन व विकलांगों को नि:शुल्क सहायक यंत्र व उपकरण वितरित, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री आदि हुए शामिल

jaipur

दिव्यांग मां को जब मिली व्हीलचेयर, खिल उठा चार वर्षीय अनमोल का चेहरा, लगी देने सहारा

जया गुप्ता / जयपुर। जयसिंहपुरा खोर निवासी चार वर्षीय अनमोल ने मां अनीता को पहली बार व्हीलचेयर पर देखा और खुशी के मारे खुद ही मां की व्हीलचेयर खींचने लगा। मासूम अनमोल ने मां की व्हीलचेयर पांड़ाल से बाहर निकाली। उस समय अनमोल की खुशी ऐसी ही थी मानो उसने अपनी मां को पैर दे दिए हो। वृद्धजन और विकलांगों के चेहरों पर कुछ इस तरह की ही खुशी देखने को मिली, जब उन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण दिए गए। मौका था सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों व विकलांग जनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का।
केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ), केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ( Thavar Chand Gehlot ), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ( Bhanwar Lal Meghwal ), सांसद रामचरण बोहरा ( Ramcharan Bohra ) और राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore ) शामिल हुए।

5,197 लोगों को दिए चार करोड़ के उपकरण

शिविर में 5,197 लोगों को 4 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से 14,152 उपकरण दिए गए। इनमें वॉकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, चश्में, कृत्रिम दांत, ट्राई साइकिल, मोटो ट्राई साइकिल और कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
गहलोत बोले – आज थावरचंद जी ने दिखाया जादू
कार्यक्रम में एक दृष्टिबाधित युवा को एव विशेष प्रकार की छड़ी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘जादूगर तो मैं हूं मगर आज थावरचंद जी ने मैजिक दिखा दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने छड़ी की विशेषता बताते हुए कहा था कि यह छड़ी गड्ढ़ा या कोई और बाधा होने पर तीन फुट पहले से ही वाइब्रेट करने लगती है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में राज्य में विकलांगों का आरक्षण 6 प्रतिशत करने की जरुरत जताई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो