scriptहृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 सितंबर को होगा दौड़ का आयोजन | A race will be organized on September 22 to raise awareness about heart health | Patrika News
जयपुर

हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 सितंबर को होगा दौड़ का आयोजन

राजधानी में 22 सितंबर को ‘10 के रन, रन फॉर हार्ट’ दौड़ का आयोजन होगा।

जयपुरSep 11, 2024 / 10:44 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में 22 सितंबर को ‘10 के रन, रन फॉर हार्ट’ दौड़ का आयोजन होगा। सी के बिरला हॉस्पिटल और डिकेथलोन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है।
वाइस प्रेसिडेंट और यूनिट हेड अनुभव सुखवानी ने बताया कि यह दौड़ 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार भाग ले सकेंगे।
दौड़ की शुरुआत सी के बिरला हॉस्पिटल से होगी और यह महारानी फॉर्म, शिप्रा पथ, एक निजी स्कूल, और रिद्धि सिद्धि चौराहा होते हुए वापस सी के बिरला हॉस्पिटल पर समाप्त होगी।

इस दौरान जुंबा डांस जैसी एक्टिविटीज भी आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कार मिलेगा।
सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. आलोक माथुर और सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीब रॉय व डॉ. अमित गुप्ता ने रनिंग के स्वास्थ्य लाभ और हार्ट हेल्थ के टिप्स पर भी प्रकाश डाला।

Hindi News / Jaipur / हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 सितंबर को होगा दौड़ का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो