राहगीरों से मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
लूट का आईफोन सहित 13 मोबाइल बरामद

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने इस मामले में गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नूर मोहम्मद (23) पुत्र महमूद खान जेपी कॉलोनी सेक्टर-3 भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा, एसआई संदीप यादव एएसआई डालचंद कांस्टेबल तेजाराम, गोविन्दराम सहित अन्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। टीम ने 13 दिसंबर को रात के समय परिवादी सुशील कुमार मीणा ने बताया कि आईफोन 12 को खाटूश्याम मंदिर रके पास बाइक सवार दो बदमाश छीनकर ले गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर नूर मोहम्मद को गिरफ्तार र लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का मोबाइल सहित 13 मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नूर मोहम्मद ने 28 नवंबर को जेल से छूटकर बाहर आते ही वारदात को अंजाम देना शुरु कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की वारदात करना स्वीकार किया हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज