scriptकंपनी प्लांट में लगी भीषण आग | A severe fire in the company plant | Patrika News

कंपनी प्लांट में लगी भीषण आग

locationजयपुरPublished: Jan 02, 2020 09:50:20 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

अलवर जिले की उद्योग नगरी भिवाड़ी के खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। खुशखेड़ा स्थित ओम पैकेजिंग सॉल्यूशंस नामक कंपनी में आग लगी।जानकारी के अनुसार आग दोपहर करीब 3 बजे लगी। इस कंपनी में प्लास्टिक पैकेजिंग बनाए जाते हैं, पैकेजिंग से जुड़े केमिकल ने आग पकड़ी और यह पूरे प्लांट में फैल गई। इससे काफी मात्रा में कच्चा माल जल गया। आग से एक प्लांट पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मौके पर 6 दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देरी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका।

A severe fire in the company plant

A severe fire in the company plant

अलवर जिले की उद्योग नगरी भिवाड़ी के खुशखेड़ा औधोगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। खुशखेड़ा स्थित ओम पैकेजिंग सॉल्यूशंस नामक कंपनी में आग लगी।जानकारी के अनुसार आग दोपहर करीब 3 बजे लगी। इस कंपनी में प्लास्टिक पैकेजिंग बनाए जाते हैं, पैकेजिंग से जुड़े केमिकल ने आग पकड़ी और यह पूरे प्लांट में फैल गई। इससे काफी मात्रा में कच्चा माल जल गया। आग से एक प्लांट पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मौके पर 6 दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देरी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। प्लांट के अंदर लगी मशीनें जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे । आग लगने के बाद अलवर, तिजारा, गुरुग्राम, तावडू आदि से फायर ब्रिगेड बुलाई गईर। जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। बहरहाल, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कंपनी के अंदर सिलेंडर हैं। जो आग के कारण ब्लास्ट भी हो सकते हैं। गनीमत यह रही कि आग से किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई। आग पहले उस प्लांट में लगी, जहां कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही कर्मचारियों ने आग को देखा तो वे सभी बाहर आ गए और दमकल को सूचना दी। वहीं कंपनी के आधिकारिक कागजात आग से बचा लिए गए हैं। वहीं, आग एक प्लांट से दूसरी बिल्डिंग में पहुंच गई। आग के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो