जयपुरPublished: Jul 22, 2023 11:19:18 am
Anand Mani Tripathi
Temple Of Marriage: सावन में पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं लेकिन बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे में एक ऐसा शिव मंदिर भी है, जहां से कुंवारे युवक-युवती ब्याह की चाह में माता पार्वती की मूर्ति चुरा ले जाते है।
Temple Of Marriage: सावन में पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं लेकिन बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे में एक ऐसा शिव मंदिर भी है, जहां से कुंवारे युवक-युवती ब्याह की चाह में माता पार्वती की मूर्ति चुरा ले जाते है। ब्याह होने के बाद वह मूर्ति वापिस रख जाते है। ऐसा पिछले 50 साल से हो रहा है। इस बार एक साल पहले मंदिर से कोई पार्वती की मूर्ति चुराकर ले गया था, वह वापस नहीं आई है। तब से शिवजी अकेले ही विराजमान है।