scriptA Temple Where Bachelors Steal The Idol of Parvati In The Desire Of Marriage | Temple Of Marriage: एक मंदिर ऐसा भी...जहां ब्याह की चाह में कुंवारे चुराते हैं पार्वती की मूर्ति | Patrika News

Temple Of Marriage: एक मंदिर ऐसा भी...जहां ब्याह की चाह में कुंवारे चुराते हैं पार्वती की मूर्ति

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2023 11:19:18 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Temple Of Marriage: सावन में पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं लेकिन बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे में एक ऐसा शिव मंदिर भी है, जहां से कुंवारे युवक-युवती ब्याह की चाह में माता पार्वती की मूर्ति चुरा ले जाते है।

Temple Of Marriage

Temple Of Marriage: सावन में पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं लेकिन बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे में एक ऐसा शिव मंदिर भी है, जहां से कुंवारे युवक-युवती ब्याह की चाह में माता पार्वती की मूर्ति चुरा ले जाते है। ब्याह होने के बाद वह मूर्ति वापिस रख जाते है। ऐसा पिछले 50 साल से हो रहा है। इस बार एक साल पहले मंदिर से कोई पार्वती की मूर्ति चुराकर ले गया था, वह वापस नहीं आई है। तब से शिवजी अकेले ही विराजमान है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.