scriptएमओयू को धरातल पर उतारने की समय सीमा तय हो : बांगड़ | Patrika News
जयपुर

एमओयू को धरातल पर उतारने की समय सीमा तय हो : बांगड़

श्रीसीमेंट लिमिटेड कंपनी के वाइस चेयरमैन प्रशांत बांगड़ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेने के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर सरकार की क्या प्राथमिकता होनी चाहिए, उनकी कंपनी की राजस्थान में निवेश की आगामी क्या योजना है? इन सबको लेकर उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की। बांगड़ ने कहा कि उनकी जड़ें आज भी राजस्थान से जुड़ी हुई हैं।

जयपुरDec 09, 2024 / 05:42 pm

GAURAV JAIN

– श्रीसीमेंट के वाईस चेयरमैन की पत्रिका से विशेष बातचीत

– बांगड़ ने कहा कि छोटी-छोटी परेशानियां न आएं, इसके लिए बने सिस्टम

– राजस्थान में अब तक करीब 25 हजार करोड़ का निवेश, 15 हजार करोड़ आगामी दो साल में करेंगे
जयपुर. श्रीसीमेंट लिमिटेड कंपनी के वाइस चेयरमैन प्रशांत बांगड़ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेने के लिए रविवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर सरकार की क्या प्राथमिकता होनी चाहिए, उनकी कंपनी की राजस्थान में निवेश की आगामी क्या योजना है? इन सबको लेकर उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की। बांगड़ ने कहा कि उनकी जड़ें आज भी राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। वे चाहते हैं कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज की सराहना भी की और कुछ सुझाव भी दिए हैं। प्रशांत बांगड़ के पत्रिका से बातचीत के प्रमुख अंश …
सवाल-राजस्थान में इंडस्ट्री के लिए कितनी संभावनाएं हैं ?

जवाब- राजस्थान में सीमेंट, सौर ऊर्जा सहित कई सेक्टर ऐसे हैं, जहां निवेश की बहुत संभावनाएं है। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर ही रही है। आज तक सरकार ने हर मामले में मदद की है। छोटी-छोटी चीजों को हल कर दिया जाए तो निवेश आने की गति तेज हो जाएगी।
सवाल- आपकी क्या अपेक्षाएं हैं, जिससे प्रदेश में तेजी से निवेश आए?

जवाब- मेरा यह मानना है कि जो भी एमओयू हुए हैं, यदि उनको धरातल पर उतारने की समय सीमा तय हो जाए तो काफी समस्याएं दूर हो सकती हैं। सरकार यह भी देखे कि उद्योग लगाने के लिए कई छोटी-छोटी अनुमति के लिए भटकना न पड़े। कभी विभागीय तो कभी पर्यावरण क्लीयरेंस के चक्कर में फाइल की चाल धीमी पड़ जाती है।
सवाल- आप किस सेक्टर में निवेश को लेकर प्लान बना रहे हैं?

जवाब– हम सीमेंट और सौर ऊर्जा में निवेश का प्लान बना रहे हैं। वर्तमान राज्य सरकार के साथ अब तक 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू किए जा चुके हैं। जैसलमेर, रास और नागौर में प्लांट लगाने की योजना है। दो साल के अंदर यह एमओयू धरातल पर होंगे। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 5 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
सवाल- राजस्थान की ऐसी कोई चीज जो आपको यहां उद्योग लगाने के लिए आकर्षित कर रही है?

जवाब- हम तो राजस्थान के ही मूल निवासी हैं। इसलिए उद्योग लगाने के लिए राजस्थान शुरू से ही हमारी प्राथमिकता में रहा है। अब तक हम राजस्थान में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / एमओयू को धरातल पर उतारने की समय सीमा तय हो : बांगड़

ट्रेंडिंग वीडियो