scriptमादक पदार्थ तस्करी में एक महिला और युवक गिरफ्तार | A woman and youth arrested in drug trafficking | Patrika News

मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला और युवक गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2019 09:55:30 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला सहित दो जने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा कोकीन एवं मॉर्डन ड्रग बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से कार और दो लाख रुपए जब्त किए है।

मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला और युवक गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला और युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में एक महिला सहित दो जने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा कोकीन एवं मॉर्डन ड्रग बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से कार और दो लाख रुपए जब्त किए है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग फ्री जयपुर करने के लिए क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर के सदस्यों की टीम गठित की गई थी। टीम ने पुलिस थाना बनीपार्क में मादक पदार्थ कोकीन, एमडी, मॉर्डन ड्रग के साथ तस्कर अनवर खान और श्याम नगर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं बिक्री करते हुए हमीदा बानों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनवर खान पुत्र याकूब खान माता शाहिदा बानो माली कॉलोनी चांदपोल का रहने वाला है। पुलिस ने उनके कब्जे से ५.२० ग्राम कोकीन और १.६० एमजी मॉर्डन ड्रग को जब्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कसोल, हिमाचल प्रदेश की बेस्ट क्वालिटी की महंगी ड्रग्स की डिमाण्ड अधिक होने के कारण बीएलए बीएलए कार नाम से संचालित एप के जरिए कैब के माध्यम के तस्करी कर ड्रग्स सप्लाई करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी महिला दोस्तों के साथ रात्रि क्लबों एवं रेप पार्टियों में जाने का शौकीन है। ड्रग्स तस्करी के लिए जयपुर से हिमाचल प्रदेश जाकर ऑलीशान होटलों में रुककर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए क्लबों में आने वाले नशे के आदि युवक युवतियों को ड्रग्स सप्लाई भी आसान तरीके से किया जाता है। इसी कारण वह महंगे ड्रग्स, कोकीन की सप्लाई में लिप्त हो गया। आरोपी मांग के अनुसार स्वयं ही माल लाकर लोगों को कार में घूम घूमकर मादक पदार्थ की सप्लाई करता है। आरोपी मुख्य रुप से पॉश इलाकों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं एवं एयर होस्टेस मॉडल्स को कोकीन सप्लाई करता है। आरोपी अनवर खान से जब्त मादक पदार्थ कोकीन के अलावा एक अन्य प्रकार का मादक पदार्थ एमडी भी बरामद हुआ है। जो बेहद खतरनाक तरीके का नशीला पदार्थ है। यह मॉर्डन ड्रग नशे के आदि लोगों में मम्मी डैडी नाम के रुप में प्रचलित है। पुलिस ने उसके कब्जे से 96 हजार 500 रुपए और कार बरामद की है। आरोपी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आईडी से सिम जारी करवाकर उपयोग में लेता था। वहीं श्याम नगर थाना पुलिस ने सुशीलपुरा विस्तार श्याम नगर निवासी हमीदा बानो पत्नी मोती सैयद हुसैन के कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है। हमादी ने बताया कि वह अपने पहने वस्त्रों में मादक पदार्थ को छोटे छोटे पैकेटों के रुप में छिपाकर पहचाने हुए ग्राहकों को ही उपलब्ध करवाती है। पुलिस ने उनके कब्जे से 90 हजार रुपए बरामद कर लिया। गौरतलब है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 86 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर ९१ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो