script30 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर बनाया विश्व कीर्तिमान | A world record by collecting 30 thousand units of blood | Patrika News

30 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर बनाया विश्व कीर्तिमान

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2021 06:15:05 pm

तेरापंथ युवक परिषद का नाम एशिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड, ग्लोबल रिकाॅर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन, एशिया पेसिफिक रिकाॅर्ड्स और ग्लोबल रिकाॅर्ड्स में दर्ज

a4.jpg
जयपुर. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने रक्तदान के क्षेत्र में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव. के अन्तर्गत पुनः एक विश्व कीर्तिमान बनाया है। कोविड 19 की विकट परिस्थितियों में अप्रैल से नवम्बर 2020 की अवधि में परिषद ने पूरे देश में फैली अपनी 350 शाखा परिषदों के माध्यम से 30 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करवाया है।
परिषद के तत्त्वावधान में कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, सूरत, बैंगलोर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, मैसूर, रायपुर, सिरसा, जयपुर, भुज आदि सहित देश के करीब 100 शहरों एवं कस्बों में रक्तदान शिविर आयोजित करवाए गए थे।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए संगठन का नाम एशिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड, ग्लोबल रिकाॅर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन, एशिया पेसिफिक रिकाॅर्ड्स और ग्लोबल रिकाॅर्ड्स में दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उक्त सभी रिकाॅर्ड्स के प्रमाण पत्रों का विमोचन किया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी एवं महामंत्री मनीष दफ्तरी ने इस कीर्तिमान के लिए समस्त शाखा परिषदों की सक्रियता एवं युवाशक्ति के समर्पण हेतु उन्हें बधाई देते हुए इस महाअभियान में सहभागी समस्त महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो