
मोबाइल पर आएगा ओटीपी, फिर मिलेगा राशन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित लाभार्थियों के आधार कार्ड ( Aadhar card ) से अब राशन मिलेगा। इसमें अब उचित मूल्य राशन डीलर पोस मशीन पर आधार कार्ड नंबर टाइप करेगा, इसके बाद कार्ड से जुडे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी बताने के बाद ही राशन मिलेगा। यदि इस दौरान लाभार्थी तय सीमा में ओटीपी नहीं बता सकेगा तो डीलर पोस मशीन में कारण लिखकर भी राशन दे देगा। जयपुर शहर में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनान्तर्गत खाद्य विभाग के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान राशन सामग्री को लाभार्थियों तक पहुंचाने में आ रही परेशानियों के चलते खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने निर्णय लिया गया है। ऐसे में पोस मशीन से होने के कारण दुकानदार ऐसे ट्रांजेक्शन के लिए कोई रजिस्टर संधारित नहीं कर सकेगा। खाद्य सुरक्षा में चयनित राशनकार्ड धारकों को ही, जिनके आधार पीडीएस डेटाबेस में उपलब्ध है राशन का वितरण आधार कार्ड से होगा। इसलिए सभी चयनित लाभार्थी राशन लेने के लिए राशनकार्ड ( Ration card ) एवं आधार कार्ड साथ लेकर जाए।
Published on:
29 Apr 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
