Tarot Horoscope Today 23 January 2021 इन राशिवालों के लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है शनिवार
23 January 2021 Ka Tarot Rashifal Saturday, 23 January Tarot Rashifal Shaniwar Ka Taro Rashifal Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 23 January 2021 Tarot Rashifal 23 January 2021 Tarot Horoscope Saturday Tarot Horoscope 23 January Tarot Horoscope Aaj Ka Tarot Rashifal Daily Rashifal Shaniwar Ka Rashifal

जयपुर. शनिवार यानि 23 जनवरी को सभी 12 राशियों के लिए दिन अच्छा रह सकता है। टैरो कार्ड्स के अनुसार सप्ताह का अंतिम दिन कर्क राशिवालों के लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है। टैरो कार्ड रीडर दिनेश के शर्मा के अनुसार सिंह, मकर, कुंभ राशिवालों के कार्ड्स भी लाभदायक योग दर्शा रहे हैं।
मेष
आज आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। बिजनेस में लाभ होगा। नौकरी में आपका दिन लगातार काम करते हुए गुजरेगा पर नए काम की शुरुआत से पहले पुराना खत्म करने की कोशिश करें। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कुछ तनाव बढ सकता है। परिवार में सब ठीक रहेगा।
वृषभ
आज भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा। कहीं घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं। बिजनेस में खासा लाभ होगा। ऑफिस में काम में पूरा मन लगेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर से कुछ तनाव मिल सकता है पर बाद में प्रसन्नता के पल भी आएंगे।
मिथुन
आज व्यापारिक काम में अति व्यस्त रह सकते हैं। आज वादविवाद से बचें। ऑफिस में भी काम अधिक रह सकता है पर मन अच्छा रहेगा। रिलेशनशिप में प्यार और सपोर्ट प्राप्त होगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ दिल की बातें शेयर करें। शनि पूजन से लाभ मिलेगा.
कर्क
बिजनेस में अपने ग्राहकों का दिल जीतने का दिन है। प्राइवेट नौकरी वालों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ लगाव ज्यादा हो सकता है। कहीं घूमने जाने की भी संभावना बन रही है। आज शिव या शनि पूजन से आशातीत लाभ मिल सकता है।
सिंह
करियर के लिए बेहतर समय है। बिजनेस या ऑफिस में एकाग्र होकर काम करें। परिजनों के साथ रिश्तों में मजबूती आने की संभावना है। लवमेट या लाइफ पार्टनर से रोमांस का अवसर मिल सकता है। परिचित लोगों का पैसा अटक सकता है।
कन्या
कारोबार में लाभ मिल सकता है पर निवेश के संबंध में सोच-समझकर निर्णय लें। ऑफिस में काम में लापरवाही न करें। करियर को लेकर अधिक चिंता से बचें। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।
तुला
भाग्य पूरा साथ देगा । बिजनेस में भी किस्मत साथ देगी पर किसी का पैसा अटक सकता है। आज प्राइवेट नौकरी में काम अच्छा हो सकता है। लवमेट या लाइफ पार्टनर के लिहाज से समय बहुत उत्तम रह सकता है।
वृश्चिक
आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी पर हर हाल में वाद-विवाद से बचें। बिजनेस में लाभ होगा। आज ऑफिस में आपके कामों में तेजी दिखाई देगी। लवमेट या लाइफ पार्टनर से प्रगाढता बढेगी। आज कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है।
धनु
बिजनेस में हर हाल में वाद.विवाद से बचना होगा। प्राइवेट नौकरी करनेवाले लोग सोचसमझकर आगे बढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा। लवमेट और लाइफ पार्टनर को देने के लिए कुछ उपहार जरूर खरीदें।
मकर
करियर से संबंधित गहमागहमी बढ़ेगी लेकिन काम में पूरी सफलता मिलेगी। हेल्थ से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है। लवमेट से आज मुलाकात करने में सफल रहेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है।
कुंभ
आपको भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा। दैनिक कामकाज को लेकर आपके भीतर उत्साह अधिक रहने वाला है। आज वादविवाद से बचें, प्रेम संबंधों में सोचसमझकर आगे बढ़ें। दांपत्य जीवन में प्रसन्नता मिल सकती है।
मीन
आज किसी भी प्रकार का आलस्य या कामचोरी न करें। परिवार में प्रसन्नता दिखाई दे सकती है। बिजनेस या नौकरी में नई पहल करने में रुचि दिखाएंगे। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कुछ अधिक समय बिता सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज