scriptJaipur News: पत्रिका पहल को पंख: बाजारों के व्यापारी हुए तैयार, हवामहल बाजार के साथ अन्य बाजारों से हटेंगे अतिक्रमण | aao bazaar chale rajasthan patrika abhiyan encroachment Hawamahal other markets | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: पत्रिका पहल को पंख: बाजारों के व्यापारी हुए तैयार, हवामहल बाजार के साथ अन्य बाजारों से हटेंगे अतिक्रमण

पत्रिका अभियान: चांदपोल के बाद हवामहल बाजार, एमआइ रोड के साथ अन्य बाजारों के व्यापारियों ने भी अपने-अपने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल शुरू कर दी है।

जयपुरNov 18, 2024 / 10:13 am

Alfiya Khan

जयपुर। बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन बार-बार कार्रवाई करता है, लेकिन धरातल पर असर नजर नहीं आता है। अब पहली बार बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारी आगे आए हैं। शहर के व्यापारी बरामदों के साथ फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हो रहे हैं। चांदपोल के बाद हवामहल बाजार, एमआइ रोड, किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता के साथ अन्य बाजारों के व्यापारियों ने भी अपने-अपने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल शुरू कर दी है।
इसके लिए व्यापार मंडल सभी व्यापारियों से समझाइश करेगा। कुछ बाजारों में व्यापार मंडल सोमवार को व्यापारियों से समझाइश करेगा। सड़क से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और हैरिटेज निगम प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। राजस्थान पत्रिका के आओ बाजार चलें अभियान से प्रेरित होकर व्यापारी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तैयार हो गए हैं।

पुलिस ने की समझाइश

चांदपोल बाजार में कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने रविवार को भी व्यापारियों से समझाइश की। साथ ही खजाने वालों का रास्ता, इंदिरा बाजार में भी समझाइश की गई। उन्होंने बताया कि बाजार में अतिक्रमण होने से ट्रैफिक बाधित होता है, वहीं अपराध भी होते हैं। बाजार अतिक्रमण मुक्त होने से सुगम यातायात के साथ अपराधों पर अंकुश लगेगा।

नगर निगम और पुलिस का लेंगे सहयोग

एमआइ रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अभी व्यापारियों ने लोहे के जाल और विज्ञापन बोर्ड लगा रखे हैं, इनको हटाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम का भी सहयोग लिया जाएगा। इससे बाजार सुंदर व साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त दिखेगा।
– सुरेश सैनी, महामंत्री एमआइ रोड व्यापार मंडल
बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारी तैयार हैं। व्यापारियों से बातचीत कर ली है। सोमवार को फिर से समझाइश करेंगे। किशनपोल बाजार जल्द ही अतिक्रमण मुक्त नजर आएगा। अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए हैरिटेज निगम व पुलिस प्रशासन सहयोग करें।
-मनीष खूंटेटा, अध्यक्ष, किशनपोल बाजार व्यापार मंडल
बाजार में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है। बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों से चर्चा की गई है। पहले समझाइश करेंगे, नहीं मानने पर पुलिस की मदद ली जाएगी। हम बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहते हैं। व्यापारी भी अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं।
-अतुल गांधी, अध्यक्ष, हवामहल बाजार व्यापार मंडल
चौड़ा रास्ता में जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाने के लिए व्यापारी तैयार हैं। व्यापार मंडल पदाधिकारी सोमवार को डोर-टू-डोर जाकर व्यापारियों से समझाइश करेंगे। सड़क पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को हैरिटेज निगम से हटवाएंगे।
-विवेक भारद्वाज, अध्यक्ष, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: पत्रिका पहल को पंख: बाजारों के व्यापारी हुए तैयार, हवामहल बाजार के साथ अन्य बाजारों से हटेंगे अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो