जो कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं चुन सकती, वह सरकार कहां से चलाएगी: विनय मिश्रा
जयपुरPublished: Oct 09, 2022 06:13:12 pm
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि पार्टी में हर उस आम आदमी के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, जो ईमानदार है। भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए आप पार्टी में जगह नहीं है।


आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि पार्टी में हर उस आम आदमी के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, जो ईमानदार है। भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए आप पार्टी में जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा को आदर्श मानते हुए भारी संख्या बल में लोग सदस्य बन रहे हैं, क्योंकि प्रदेश के प्रत्येक राजस्थानी पर भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने कर्जा लाद दिया है। जिससे हताश व निराश व्यक्ति राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्तमान में राजस्थान में कई पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में है। साथ ही यह भी कहा कि जो कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं चुन सकती, वह सरकार कहां से चलाएगी।