AAP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, प्रभारी बोले- बैसाखियों पर चल रही है गहलोत सरकार
प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को खत्म कराने की अपील की। ज्ञापन देने के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में सरकार बैसाखी पर चल रही है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 03:26:01 pm
प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को खत्म कराने की अपील की। ज्ञापन देने के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में सरकार बैसाखी पर चल रही है। अधिकारी जनता की कमाई को लूट रहे हैं, लेकिन गहलोत ने अपनी आंखें बंद कर ली है। आप पार्टी की शुरुआत ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के बेरोजगार सड़कों पर हैं। प्रदेश में किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है।सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी सो रहा है। महिलाओं के साथ उत्पीड़न में राजस्थान एक नंबर पर है। खुद सीएम ने कहा शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर के पैसे लगते हैं।
दूसरी पार्टी का कचरा नहीं लेंगे
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता आप पार्टी में आना चाहते है। इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। हालांकि मिश्रा ने साफ किया कि दूसरी पार्टी का कचरा हम नहीं लेंगे। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में आप पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए पार्टी के लोग प्रदेशभर में संपर्क बढ़ा रहे हैं। लोगों का रुझान भी पार्टी की तरफ हो रहा है।
धर्म के नाम पर राजनीति करती है भाजपा
राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के मामले पर मिश्रा ने कहा कि दोनो पार्टी लोगों को भटकाने का काम कर रही है। लोगों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है।

Aap ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, प्रभारी बोले बैसाखियों पर चल रही है Gehlot सरकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
