scriptआप ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल | AAP raised questions on Election Commission | Patrika News

आप ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2020 06:31:27 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के 24 घंटे पूरे होने के बावजूद चुनाव आयोग ने अभी तक मतदान के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किए हैं। आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा है कि मतदान होने के इतने समय बाद भी मतदान के आंकड़े जारी नहीं किए है,ं इसमें देरी क्यों हो रही है। चुनाव आयोग यह भी स्पष्ट करें कि इसमें देरी क्यों हो रही है।

AAP raised questions on Election Commission

आप ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल

आप ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल
वोटिंग पर्सेंट की घोषणा को लेकर केजरीवाल ने किया ट्वीट
ट्वीट के जरिए कहा, चुनाव आयोग क्या कर रहा है
क्यों नहीं जारी कर रहा है मतदान के आंकड़े
स्पष्ट करें, क्यों हो रही है देरी
आप नेता ने कहा दाल में है काला
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के 24 घंटे पूरे होने के बावजूद चुनाव आयोग ने अभी तक मतदान के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किए हैं। आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा है कि मतदान होने के इतने समय बाद भी मतदान के आंकड़े जारी नहीं किए है,ं इसमें देरी क्यों हो रही है। चुनाव आयोग यह भी स्पष्ट करें कि इसमें देरी क्यों हो रही है।
आप के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि , ‘यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसी तरह
साथ ही संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में 70 विधानसभा है लेकिन 24 घंटे के बाद भी वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं हुआ है. चुनाव आयोग स्पष्ट करें कि इतनी देरी क्यों है?
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी ने अगर दाल में कुछ काला किया है तो बता दो, EVM में कुछ घपला किया है तो BJP वाले बताएं। उन्होंने कहा कि ‘मेरे ख्याल में हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चुनाव आयोग ने नहीं बताया कि दिल्ली में वोटिंग का प्रतिशत कितना रहा। लोकसभा के भी चुनाव हुए हैं, उस समय भी चुनाव आयोग ने उसी दिन वोटिंग का प्रतिशत बता दिया था।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो