scriptलोकसभा से बनाई दूरी, अब निकाय और पंचायत चुनाव की बारी, आप कर रही तैयारी | AAP strategy for local bodies and panchayat elections rajasthan | Patrika News

लोकसभा से बनाई दूरी, अब निकाय और पंचायत चुनाव की बारी, आप कर रही तैयारी

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2019 07:18:48 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

आम आदमी पार्टी बना रही स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति

शादाब अहमद / जयपुर. विधानसभा में खराब प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने लोकसभा चुनाव से दूरी बनाते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया था। अब आम आदमी पार्टी (आप) फिर से सक्रिय होने के प्रयास में हैं और आने वाले महीनों स्थानीय निकाय ( Local body election ) और पंचायत चुनाव ( Panchayat election ) में उसके प्रत्याशी नजर आ सकते हैं। इसके लिए रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा सदस्य और आप के राजस्थान प्रभारी संजय सिंह 4 जून को जयपुर आ रहे हैं।
राजस्थान का प्रभार मिलने के बाद संजय सिंह का राजस्थान का यह पहला दौरा है। इसमें वह विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य,अग्रिम संगठनों अध्यक्षों और पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आदर्श नगर स्थित गीता भवन में सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी। बैठक में पार्टी संगठन, नगर निगम, नगर परिषद, पंचायत चुनाव, दो विधानसभा उपचुनाव और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश सहप्रभारी खेमचन्द जागीरदार, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री सहित वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

आप का विधानसभा चुनाव में मिले वोट

विधानसभा की 142 सीट पर चुनाव लड़ा और महज 1 लाख 35 हजार 360 वोट हासिल किए। यह कुल वोट का सिर्फ 0.4 फीसदी हिस्सा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो