scriptसरकार को चेतावनी आरक्षण नहीं तो वोट नहीं | aarakasan news jaipur rajput | Patrika News

सरकार को चेतावनी आरक्षण नहीं तो वोट नहीं

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2018 10:23:45 pm

Submitted by:

Harshit Jain

—विधाधर नगर स्थित स्टेडियम में राजपूत आरक्षण मंच की एकता अधिकार, आरक्षण रैली में प्रदेशभर से जुटे सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता

jaipur

सरकार को चेतावनी आरक्षण नहीं तो वोट नहीं

जयपुर. ओबीसी में आरक्षण को लेकर मांग जारी है, सरकार को 25 सितम्बर तक चेतावनी देते हैं इसके बाद उन्होंने सुध नहीं लीं तो राज्य सरकार में समाज सभी विधायकों और सांसद का समाज खुले आम बहिष्कार करेगा। ये चेतावनी रविवार को विधाधर नगर स्थित एकता अधिकार, आरक्षण रैली में आम सभा आयोजित कर राजपूत आरक्षण मंच ने दी। इस मौके पर मंच के प्रदेशाध्यक्ष सम्पत सिंह शेखावत ने बताया कि पूरे मामले में सरकार से मांग की है कि वह शीघ्र ही ओबीसी कमीशन को राजपूत समाज का ओबीसी के निर्धारित मापदंड के आधार पर सर्वे करवाए जाने के लिए पत्र लिखे और सर्वे रिपोर्ट प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करें। इस दौरान राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान के समस्त जिलाध्यक्ष, संभाग प्रमुख, समाज के सामाजिक संगठन के २५०० के आसपास कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभा को ब्रिगेडियर वी डी सिंह निर्वाण, बालू सिंह कानावत, अध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा सहित समाज के संगठनो के प्रमुख ने संबोधित किया। सभा मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 25 सितम्बर तक यदि सरकार ओबीसी कमीशन को पत्र नहीं लिखा गया तो समाज के केबिनेट में शामिल राजपूत समाज के मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, पुष्पेन्द्र सिंह बाली, गजेन्द्र सिंह खींवसर, राजपाल सिंह जी शेखावत सहित विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह का सार्वजनिक रूप से विरोध कर समाज से बहिष्कृत करने की कार्यवाही की जाएगी । सभा में उपस्थित लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में आरक्षण मंच के इशारे पर मतदान करने का वादा करने के लिए शपथ दिलवाकर आश्वासन लिया । सभा को ब्रिगेडियर वी डी सिंह निर्वाण, अध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा बजरंग सिंह रोयल, अध्यक्ष बीकानेर राजपूत सभा भगवान् सिंह मझेवला, सम्भाग प्रमुख अजमेर बलबीर सिंह, हातोज महामंत्री राजपूत सभा जयपुर जय सिंह जी तंवर मंढोली, सतवीर सिंह जयपहाड़ी, दलीप सिंह जी महरौली सहित समाज के संगठनो के प्रमुख ने संबोधित किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो