scriptप्रदेश में करीब 13 लाख पंजीकृत बेरोजगारों की फौज, नहीं मिल रहा रोजगार | About 13 lakh registered unemployed in the state | Patrika News

प्रदेश में करीब 13 लाख पंजीकृत बेरोजगारों की फौज, नहीं मिल रहा रोजगार

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2020 08:57:58 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

सबसे अधिक बेरोजगार जयपुर में, दूसरे नंबर पर है सीकर, जयपुर में हैं 1 लाख 35 हजार 61 बेरोजगार

About 13 lakh registered unemployed in the state

प्रदेश में करीब 13 लाख पंजीकृत बेरोजगारों की फौज

जयपुर। सत्ता में आते ही गहलोत सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए कई घोषणाएं की, बेरोजगारी भत्ता भी लागू किया, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। आज भी प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन वे रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण ही नहीं कराते हैं। रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण की प्रक्रिया जटिल है, इसके चलते बेरोजगार वहां जाते ही नहीं हैं। इसमें सबसे अधिक शिक्षित बेरोजगार हैं जो डिग्री और डिप्लोमाधारी हैं। यदि रोजगार कार्यालयों के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अभी 12 लाख 91 हजार 752 बेरोजगार आशार्थी हैं। ये वे आशार्थी हैं जो रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। रोजगार कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि रोजगार विभाग रोजगार का सृजन नहीं करता है, वह तो बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायता करता है। इसके अलाव अन्य बेरोजगारा आशार्थी भी हैं, यदि पंजीकृत और गैर पंजीकृत सभी को मिलाया जाए तो प्रदेश में करीब 25 लाख से अधिक बेरोजगार युवक हैं, जिनमें शिक्षित और अशिक्षित शामिल हैं।

जयपुर में सबसे अधिक बेरोजगार
रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 31 दिसम्बर 2019 तक सबसे अधिक बेरोजगार जयपुर जिले में हैं। दूसरे नंबर पर सीकर जिला है, सीकर में 1 लाख 7 हजार 828 बेरोजगार हैं। फिर भी सरकार इनके लिए कोई विशेष रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं करा रही है।
यही हाल दूसरे जिलों का भी है। अजमेर में 33 हजार 878, अलवर में 89 हजार 955, बांसवाड़ा में 26 हजार 40, बांरा में 25 हजार 130, बाड़मेर में 18 हजार 410, भरतपुर में 58 हजार 904, भीलवाड़ा में 24 हजार 798, बीकानेर में 32 हजार 768, बूंदी में 26 हजार 168, चित्तौड़गढ़ में 14 हजार 607, चूरू में 54 हजार 444, दौसा में 56 हजार 645, धौलपुर में 22 हजार 653, डूंगरपुर में 16 हजार 932, श्रीगंगानगर में 44 हजार 449, हनुमानगढ़ में 47 हजार 1, जैसलमेर में 5840, जालोर में 15 हजार 582, झालावाड़ में 25 हजार 567, झुन्झुनू में 80 हजार 959, जोधपुर में 46 हजार 411, करौली में 35 हजार 621, कोटा में 38 हजार 393, नागौर में 59 हजार 356, पाली में 24 हजार 227, प्रतापगढ़ में 10 हजार 16, राजसमंद में 10 हजार 557, सवाईमाधोपुर में 33 हजार 253, सिरोही में 13 हजार 720, टोंक में 32 हजार 388 और उदयपुर में 24 हजार 191 बेरोजगार अभ्यर्थी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो