scriptजयपुर में 21 देशों से आएंगे करीब 700 डॉक्टर्स, 16 अगस्त से तीन दिन तक होने जा रहा ये… | About 700 doctors from 21 countries will come to Jaipur, this conference will run for three days from 16 August. | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 21 देशों से आएंगे करीब 700 डॉक्टर्स, 16 अगस्त से तीन दिन तक होने जा रहा ये…

कॉन्फ्रेंस में लेक्चर और वर्कशॉप के जरिए स्पोर्ट्स इंजरी, ज्वाइंट पेन, नर्व पेन आदि मस्कुलोस्केलेटल संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के डाइग्नोसिस और इलाज पर चर्चा होगी।

जयपुरAug 13, 2024 / 10:31 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस का 12 वां संस्करण 16 से 18 अगस्त तक आयोजित होगा। जिसमें भारत, अमरीका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत 21 देशों के 700 से अधिक मस्कुलोस्केलेटल इंटरवेंशनल एक्सपर्ट डॉक्टर हिस्सा लेंगे। इनमें 28 से अधिक इंटरनेशनल लेवल फैकल्टी शामिल हैं। कॉन्फ्रेंस में लेक्चर और वर्कशॉप के जरिए स्पोर्ट्स इंजरी, ज्वाइंट पेन, नर्व पेन आदि मस्कुलोस्केलेटल संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के डाइग्नोसिस और इलाज पर चर्चा होगी।
ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एमपी गोयल और डॉ. गौरव कान्त शर्मा, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी एवं डायरेक्टर, जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ पेन एंड स्पोर्ट्स इन्जुरीज़ ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ. भीभू कल्याण नायक, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स साइंसेस, नई दिल्ली और विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल्ला अलरेमैथी, रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ एमिरेट्स (दुबई) के अध्यक्ष शामिल होंगे।
गोयल ने बताया कि इस आयोजन से विश्वस्तरीय डॉक्टर जयपुर में एकजुट होंगे। एक्सपर्ट्स स्पोर्ट्स इंजरी, जॉइंट पैन और मस्कुलोस्केलेटल संबंधी बीमारियों के बिना सर्जरी के मस्कुलोस्केलेटल इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के जरिए उपचार की उच्च तकनीक साझा करेंगे।

Hindi News/ Jaipur / जयपुर में 21 देशों से आएंगे करीब 700 डॉक्टर्स, 16 अगस्त से तीन दिन तक होने जा रहा ये…

ट्रेंडिंग वीडियो