script

1500 करोड़ का नुकसान, बाजार खुलने का इंतजार

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2020 09:25:48 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

-एसी से लेकर कूलर और फ्रिज का कारोबार हुआ ठप-पहले मौसम ने साथ नहीं दिया, अब लॉक डाउन से ठप हुआ बाजार
 

new-era-air-conditioners-dugri-ludhiana-ac-dealers-3hxduhd.jpg
कोरोना इफेक्ट: ठंडा पड़ा कूलिंग का बाजार…


जयपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से बाजार पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा है। कूलिंग बाजार की बात करें तो यहां की स्थिति बहुत ही खराब है। होली के आस-पास लगातार बारिश होने से खरीदारी ठप सी रही और उसके बाद लॉकडाउन होने से बाजार में ग्राहकों को जाने का मौका ही नहीं मिल पाया। मार्च से जून के बीच एसी, फ्रिज, कूलर और पंखों की सबसे ज्यादा खरीदारी होती है, लेकिन एक महीने से व्यापार शून्य है। ऐसे में व्यापारियों को कहना है कि यह सीजन पिट गया है।
जयपुर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय रहेजा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार पूरी तरह से ठप है। ये हमारा पीक सीजन होता है। शादियां न होने से भी बाजार प्रभावित हो रहा है। दिवाली और उसके बाद शादियों के सीजन से ही अब कुछ उम्मीद की जा सकती है, आने वाले तीन चार माह व्यापार के लिए बेहद कठिन है।
फैक्टï्स
1000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ एसी और फ्रिज मार्केट को
500 करोड़ रुपए का नुकसान है पंखा और कूलर मार्केट को
90 फीसदी तक बिक्री होती है मार्च से जून के बीच
वर्जन…
राज्य में 1500 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। इन चार महीने में ही सर्वाधिक बिक्री होती है। आखातीज पर होने वाली शादियों में ही सीजन की 20 फीसदी बिक्री हो जाती है। अब दिवाली और उसके बाद होने वाले सावे में ही बिक्री की उम्मीद है।
-सुरेश कालानी, अध्यक्ष, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन

ट्रेंडिंग वीडियो