scriptयहां दो हजार की घूस लेते पकडा गया डाॅक्टर, बच्चों की जैसे रोते-रोते बोला…. | ACB Action in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

यहां दो हजार की घूस लेते पकडा गया डाॅक्टर, बच्चों की जैसे रोते-रोते बोला….

जैसे ही गुप्ता को ट्रेप किया गया वे सिर पीटकर रोते रहे और

जयपुरAug 07, 2021 / 12:10 pm

JAYANT SHARMA

fake_doctor_arrested.jpg

Doctor was doing obscene act in the chamber

जयपुर
सरकारी अस्पताल में इलाज करने और आॅपरेशन करने की एवज में एक डाॅक्टर ने घूस मांगी। अमानवीयता दिखाते हुए बिना घूस दिए आॅपरेशन करने से इंकार कर दिया। बाद में पीडित के परिजनों ने घूस दी लेकिन एसीबी से ट्रेप करा दिया।
इसके बाद तो डाॅक्टर सिर पीटते हुए काफी देर तक रोता रहा और माफ करने की गुहार लगाता रहा। लेकिन एसीबी ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। पूरा घटनाक्रम भरतपुर के पीबीएम अस्पताल का है। एसीबी टीम ने बताया कि भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में आज सवेरे डाॅक्टर अनिल गुप्ता को ट्रेप किया गया। अस्पताल में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति का बवासीर का आॅपरेशन किया जाना था और इसे लेकर डाॅक्टर गुप्ता ने रिश्वत की मांग की थी।
कहा था कि जल्द से जल्द आॅपरेशन भी कर देंगे और दवाईयां भी दे देंगें। रिश्वत नहीं देने पर डाॅक्टर गुप्ता आॅपरेशन नहीं कर रहे थे और मरीज के परिजनों को आनाकानी कर रहे थे। इस बीच परिजनों ने टोल फ्री नंबरों के जरिए एसीबी को इसकी शिकायत की और उसके बाद एसीबी ने आज सवेरे डाॅक्टर गुप्ता को मरीज के परिजन से दो हजा रुपए लेते हुए उसे ट्रेप कर लिया। जैसे ही गुप्ता को ट्रेप किया गया वे सिर पीटकर रोते रहे और एसीबी अफसरों से माफी मांगते रहे।
लेकिन एसीबी अफसरों ने गुप्ता की एक नहीं सुनी और उनको गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / यहां दो हजार की घूस लेते पकडा गया डाॅक्टर, बच्चों की जैसे रोते-रोते बोला….

ट्रेंडिंग वीडियो