scriptACB kept waiting for Gopal Kesawat's call till 2 pm | रात 1 बजे दलाल पकड़ा, दोपहर 2 बजे तक गोपाल केसावत के बुलावे का इंतजार करती रही एसीबी | Patrika News

रात 1 बजे दलाल पकड़ा, दोपहर 2 बजे तक गोपाल केसावत के बुलावे का इंतजार करती रही एसीबी

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2023 12:16:20 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

आरपीएससी परीक्षा पास कराने के नाम पर 18.50 लाख की घूस ली थी दलालों ने। सबका बंटा हुआ था हिस्सा। पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत को देने थे साढ़े सात लाख रुपए। सीकर में दलालों को पकड़ने के बाद राज्य घूमंतु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने शनिवार दोपहर को बुलाया अपने घर। दलाल के साथ पहुंची एसीबी ने टीम ने पकड़ा रंगे हाथ। कांग्रेस के गत कार्यकाल में था गोपाल को राज्यमंत्री का दर्जा।

रात 1 बजे दलाल पकड़ा, दोपहर 2 बजे तक गोपाल केसावत के बुलावे का इंतजार करती रही एसीबी
रात 1 बजे दलाल पकड़ा, दोपहर 2 बजे तक गोपाल केसावत के बुलावे का इंतजार करती रही एसीबी
जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरपीएससी की 15 मई को हुई अधिशासी अधिकारी (ई.ओ) भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम रिश्वत के खेल का भांडाफोड करने के लिए घंटो इंतजार किया। पहले तो ट्रेप की कार्रवाई 13 जुलाई को होनी थी, लेकिन दलाल इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद एक दलाल ने शुक्रवार शाम को रुपए स्वीकार कर लिए। एक-एक कर एसीबी रिश्वत की तीन कड़ी तक शुक्रवार रात एक बजे तक पहुंच गई। हालांकि इसके आगे गोपाल केसावत को पकड़ने के लिए इंतजार करना पड़ा। उसका मोबाइल बंद होने से दलाल का सम्पर्क नहीं हो सका। एसीबी ने तीन दलाल व रिश्वत की रकम लेकर पूरे मामले को गोपनीय बनाए रखने में सफलता अर्जित की। अगले दिन शनिवार दोपहर केसावत ने दलाल को अपने घर बुला लिया। इसके बाद प्रताप नगर स्थित उसके घर से एसीबी ने उसे साढ़े सात लाख रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.