जयपुर

देर रात राजधानी में एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई, निगम का अधिकारी व दो अन्य इस मामले में हुए गिरफ्तार

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 14, 2018 / 01:30 am

abdul bari

जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए आमेर नगर निगम के राजस्व अधिकारी और पिता-पुत्र सहित तीन जनों को पकड़ा है। इस मामले में एसीबी राजस्व अधिकारी सत्यनारायण सांखला के घर सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई में लगी थी।
फर्जी पट्टा जारी करने का मामला
एसीबी के मुताबिक इस संबंध में आमेर में रहने वाले मदनलाल गुप्ता ने आमेर नगर निगम जोन के राजस्व अधिकारी सत्यनारायण सांखला के खिलाफ वर्ष 2013 में एसीबी में शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि शिवनारायण गुप्ता और उसके बेटे गिर्राज से मिलीभगत कर राजस्व अधिकारी सत्यनारायण ने रिश्वत लेकर फर्जी पट्टा जारी कर दिया।
देर रात तक आरोपियों के घर जांच पड़ताल
इस मामले में एसीबी ने जांच के बाद राजस्व अधिकारी सत्यनारायण सांखला, शिवनारायण और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अधिकारी मंगलवार देर रात तक आरोपियों के घर जांच पड़ताल करने में लगे रहे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.