scriptACB: Son-in-law's bribe money came into mother-in-law's account | ACB : दामाद के रिश्वत की कमाई, 23 लाख रकम सास के खाते में आई | Patrika News

ACB : दामाद के रिश्वत की कमाई, 23 लाख रकम सास के खाते में आई

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 02:32:51 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan ACB : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी टीम द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) के नाम पर परिवादी से हाइवे सडक़ निर्माण में अवाप्ति का मुआवजा खाते में डलवाने की एवज में मांगी गई एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया आरोपी दलाल के विरुद्व एसीबी मुख्यालय ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब प्रकरण में नियुक्त अधिकारी मामले की जांच करेगा। इधर,बूंदी एसीबी टीम ने आरोपी की बैंक डिटेल खंगाली है,जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है। फिलहाल आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।

acb_raj01.jpg

Rajasthan ACB : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी टीम द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) के नाम पर परिवादी से हाइवे सडक़ निर्माण में अवाप्ति का मुआवजा खाते में डलवाने की एवज में मांगी गई एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया आरोपी दलाल के विरुद्व एसीबी मुख्यालय ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब प्रकरण में नियुक्त अधिकारी मामले की जांच करेगा। इधर,बूंदी एसीबी टीम ने आरोपी की बैंक डिटेल खंगाली है,जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है। फिलहाल आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.