scriptलालच की हद…58 साल के डाकघर अधिकारी ने 58 साल के अपने ही स्टाफ से जब रिश्वत ली | Acb Trap in Bharatpur | Patrika News

लालच की हद…58 साल के डाकघर अधिकारी ने 58 साल के अपने ही स्टाफ से जब रिश्वत ली

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2020 11:58:32 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

करतार सिंह को एसीबी ने इसकी जानकारी तो एसीबी ने करतार सिंह के साथ मिलकर जाल बिछाया और आज सवेरे कपूर चंद्र वर्मा को तीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। कपूर चंद्र वर्मा और करतार सिंह कटारा दोनो एक ही कार्यालय में साथ काम कर रहे थे। दोनो ही दो साल में रिटायर भी होने वाले हैं।

ACB arrested 6 in embezzlement, 3 In Jaipur

लाखों के गबन मामले में एसीबी ने दो को किया गिरफ्तार

जयपुर
रिटायरमेंट के नजदीक होने के बाद भी रिश्वत का लालच कम नहीं हुआ। लालच भी इतना कि अपने ही स्टाफ के अपनी ही उम्र के अफसर से तीस हजार रुपए की रिश्वत वह भी एक मुश्त ले ली। लेकिन एसीबी को इसकी पूर्व सूचना दी गई थी और आज सवेरे एसीबी ने ट्रेप कर लिया और रिश्वत ले रहे अफसर को दबोच लिया। ट्रेप की यह कार्रवाई भरतपुर जिले में की गई।
एसीबी अफसरों ने बताया कि परिवादी करतार सिंह कटारा जो सब डिविजन मुख्य डाकघर भरतपुर में तैनात हैं, उन्होनें उक्त डाकघर में ही तैनात सहायक अधीक्षक कपूर चंद्र वर्मा के खिलाफ परिवाद दिया था। परिवाद में बताया गया था कि सहायक अधीक्षक ने करतार सिंह के एक पुराने मामले में निपटारा करने की एवज में रुपए मांगे थे। करतार सिंह के खिलाफ एक र्दुव्यवहार का मामला चल रहा था, इस कारण उनका कहीं और तबादला किया जाना था। इस मामले में निस्तारण की एवज में ये रुपए मांगे गए थे।
करतार सिंह को एसीबी ने इसकी जानकारी तो एसीबी ने करतार सिंह के साथ मिलकर जाल बिछाया और आज सवेरे कपूर चंद्र वर्मा को तीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। कपूर चंद्र वर्मा और करतार सिंह कटारा दोनो एक ही कार्यालय में साथ काम कर रहे थे। दोनो ही दो साल में रिटायर भी होने वाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो