एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके कृषि कनेक्शन के लिए डीपी इश्यु करने तथा लाईन खिंचवाने की एवज में नरेन्द्र बाकोलिया कनिष्ठ अभियंताए जेवीवीएनएल पनियाला अतिरिक्त चार्ज नारेहडा कोटपुतलीए जयपुर द्वारा अपने दलाल रघुवीर सिंह मीणा ठेकेदार और उसके कर्मचारी अजय कुमार सैनी के माध्य से एक लाख पच्चीस हजर रुपए सरकारी खर्च के नाम पर तथा बीस हजार रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं। बीस हजार रुपए रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं।
इस पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण शर्मा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र बाकोलिया और दलाल अजय और रघुवीर को 43 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शेखावत ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी खाते में सवा लाख रुपए की मांग की इसमें महज एक लाक 1500 रुपए जमा करवाए और बाकी बचे हुए तेइस हजार पांच सौ रुपए खुद पर खर्च कर डाले। शेखावत ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी खाते में सवा लाख रुपए की मांग की इसमें महज एक लाक 1500 रुपए जमा करवाए और बाकी बचे हुए तेइस हजार पांच सौ रुपए खुद पर खर्च कर डाले।