मिठाईवाले दलाल की मदद से लाइनमैन ले रहा था बीस हजार की रिश्वत, ऐसे पकडा गया
Acb Trap in Jodhpur...वहां रुपए जमा कराने के बाद इस बारे में मैसेज भेज दे और अपना मीटर फिर से लगवा ले। देवाराम ने एसीबी को बताया कि नवल मीणा के पैर पडने के बाद भी उसने मीटर नहीं लौटाया। आज सवेरे एसीबी ने रुपए लेते हुए दोनो को ट्रेप कर लिया। बीस हजार रुपए कैश भी बरामद कर लिया।

जयपुर
जोधपुर में एक लाइनमेन ने जब्त किया गया मीटर वापस लगाने की एवज में बीस हजार रुपए मांगे वह भी हेयर ड्रेयर की शॉप करने वाले दुकानदार से। काफी मान मनौव्वल करने के बाद भी जब लाइन मैन ने मीटर लौटाने की एवज में रुपए मांगना नहीं छोड़ा तो नाई एसीबी के पास पहुंच गया।
एसीबी ने शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर आज सवेरे एसीबी ने लाइनमैन को ट्रेप कर लिया और मदद करने वाले मिठाईवाले को भी हिरासत में ले लिया। जोधपुर एसीबी की टीम ने बताया कि लाइनमैन नवल किशोर मीणा ने कुछ दिन पहले परिवादी देवाराम सैन से रुपए मांगे थे। लाइनमैन नवल मीणा ने कहा था कि रुपए मिठाई की दुकान करने वाले दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को जमा करा देवे।
वहां रुपए जमा कराने के बाद इस बारे में मैसेज भेज दे और अपना मीटर फिर से लगवा ले। देवाराम ने एसीबी को बताया कि नवल मीणा के पैर पडने के बाद भी उसने मीटर नहीं लौटाया। आज सवेरे एसीबी ने रुपए लेते हुए दोनो को ट्रेप कर लिया। बीस हजार रुपए कैश भी बरामद कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज