scriptयातायात पुलिस सड़क पर मुस्तैद, फिर यहां पर दिखा रफ्तार का कहर | accident in jaipur : hit and run | Patrika News

यातायात पुलिस सड़क पर मुस्तैद, फिर यहां पर दिखा रफ्तार का कहर

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2019 11:35:13 am

Submitted by:

RAJESH MEENA

hit and run case in jaipur : यातायात पुलिस सड़क पर मुस्तैद, फिर यहां पर दिखा रफ्तार का कहर

accident-1.jpg

Demo Pic



accident in jaipur : जयपुर। एक तेज रफ्तार लोडिंग टैम्पों ने देर रात बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार व्यक्ति ( one dead )की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैम्पों लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन ( Hit and run case )मामले में पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिम कर रही है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ( rajasthan news )

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे आकेडा डूंगर में एक लोडिंग टैम्पों ने ( jaipur traffice police )बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया । बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आई थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर से बाइक सवार करीब दस फीट उछल कर सिर के बल सड़क पर आ गिरा। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलत: झुंझुनूं निवासी ४२ वर्षीय विक्रम सैन के रूप में हुई है। ( One Dead in Accident )मृतक आकेडा डूंगर में किराए से रहकर प्राइवेट काम करता है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। आज उसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।
टायर फटने से ट्रक बेकाबू होकर पलटा,चालक-खलासी घायल
जयपुर। न्यू सांगानेर रोड पर देर रात टायर फटने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक में भरे पाउडर के कट्टे बिखर गए। घटना के बाद जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर कट्टों को साइड में कराया।

पुलिस के अनुसार रात करीब सवा तीन बजे प्रधान वाटिका न्यू सांगानेर रोड पर ओवरलोड ट्रक का अचानक टायर फट गया। इसके चलते ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पाउडर के कट्टे लेकर मानसरोवर की तरफ जा रहा था। हादसे के बाद जाम लग गया। इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घायल चालक व खलासी को बाहर निकाल कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो