scriptखूनी चौराहा- जेडीए चौराहे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर…फिर क्या हुआ जानें | accident in jaipur: jda choraha high speed bus crushed a car | Patrika News

खूनी चौराहा- जेडीए चौराहे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर…फिर क्या हुआ जानें

locationजयपुरPublished: Aug 30, 2019 11:02:00 am

Submitted by:

RAJESH MEENA

खूनी चौराहा- जेडीए चौराहे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर…फिर क्या हुआ जानें

खूनी चौराहा- जेडीए चौराहे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर...फिर क्या हुआ जानें

खूनी चौराहा- जेडीए चौराहे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर…फिर क्या हुआ जानें


accident in jaipur : जयपुर। जेडीए चौराहे (jda choraha )पर आज सुबह फिर रफ्तार के चलते हादसा हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। लेकिन इस हादसे ने यातायात पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। जेडीए चौराहे पर पिछले दिनों दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई थी
इसके बाद यातायात पुलिस ( traffice police ) ने यहां पर बेरीकेट्स लगाने के साथ ही स्पीड़ ब्रेकर भी लगाए थे। पुलिस ने कुछ दिनों तक बेरीकेटस लगाने के बाद उन्हें हटा लिया। इसके चलते आज सुबह फिर हादसा देखने में आया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे जेडीए चौराहे पर एक तेज रफ्तार( high speed bus) लो फ्लोर बस ने दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में हालाकि कार चालक व बस की कुछ सवारियों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद कार पलट गर्इ थी। हादसे में कार एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने लो फ्लोर बस (low floor bus )को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। वहीं इस हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने सर्विस सेंटर पर खड़ा करवाने के लिए चालक के बोल दिया। लो फ्लोर बस नारायणसिंह सर्किल से कोटखावदा के बीच चलती है। वह घटना के समय गणेश मंदिर की तरफ से आ रही थी तो कार रामबाग की तरफ से आ रही थी।
गौरतलब है कि १६ जुलाई को एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे पर लालबत्ती (led light accident )पर खड़ी बाइक व कुछ अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार दो भाईयों व चौराहे पर खड़ी एक महिला की मौत हो गई थी। कार सवार युवक अपनी मां को अस्पताल में दिखाने के लिए मालिक से कार मांग कर लाया था और उसे कार कम चलाती आती थी

वहीं १८ जुलाई को एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे पर स्कूटी सवार ज्वैलर को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद वह उसे करीब सत्तर फीट तक घसीटता हुआ ले गया था। घटना के समय कार सवार युवक के साथ उसकी प्रेमिका भी थी और उसने शराब पी रखी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो