scriptनिजी बस के पीछे जा टकराई रोडवेज, 20 से ज्यादा घायल | Accident in sikar | Patrika News

निजी बस के पीछे जा टकराई रोडवेज, 20 से ज्यादा घायल

locationजयपुरPublished: Dec 10, 2019 08:21:27 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर. सीकर स्थित खूड़ में मंगलवार को रोडवेज और निजी बस की जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा रघुनाथपुरा बस स्टेंड के पास हुआ। जहांं एक निजी बस लोसल से सीकर आ रही थी।

Accident in sikar

Accident in sikar

जयपुर. सीकर स्थित खूड़ में मंगलवार को रोडवेज और निजी बस की जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा रघुनाथपुरा बस स्टेंड के पास हुआ। जहांं एक निजी बस लोसल से सीकर आ रही थी।
निजी बस रघुनाथपुरा स्टेंड से सवारी लेने के बाद जैसे ही रवाना हुई तो सामने से एक बाइक आ गई। इस दौरान अचानक सामने बाइक आने के कारण निजी बस चालक का संतुलन बिगड़ गया। निजी बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिए। इस दौरान निजी बस के पीछे रोडवेज तेज गति से आ रहीं थी। तभी निजी बस के अचानक ब्रेक लगा देने के कारण पीछे से आ रहीं रोडवेज बस का संतुलन खो गया। जिस कारण रोडवेज निजी बस से पीछे से टकरा गई।
दोनों बसों की जबरदस्त भिड़ंत के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना में रोडवेज बस आगे और निजी बस पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घायलों को बसों से बाहर निकाला। इस दौरान बसों में चीख पुकार मच गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नजदीकी लोगों की मदद से एंबुलेंस से सीकर के एसके अस्पताल भेजा। कुछ घायल स्थानीय अस्पतालों में भी पहुंचे। जहां घायलों का उपचार अब भी जारी है। घहादसे की सूचना पर मौके पर व एसके अस्पताल में भारी भीड़ भी जुट गई।
जानकारी के अनुसार सवारियों के लेने के बाद निजी बस रवाना हुई थी। इसी दौरान एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने के फेर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही रोडवेज ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर एसके अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर रहा। घायलों के पहुंचने के साथ ही उनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। हादसे में कई गंभीर भी बताए जा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो