जयपुर

स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने पकड़ा,स्मैक बरामद

जयपुरJan 30, 2022 / 09:30 am

Lalit Tiwari

स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से 9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह स्मैक कहां से लेकर आया था और यहां किन लोगों कोे बेचा करता था। पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके चलते अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वालों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन कविया, एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गश्त करते समय एक व्यक्ति को संदिग्ध खड़ा देख पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। पुलिस ने उसके पास से ९ ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद आबिद मोहल्ला पचरग पट्टी, बास बदनपुरा टीन वाली मस्जिद के पास, सड़वा जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला हैं। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस अब तक 939 प्रकरण दर्ज कर 1195 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाया गया अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.