जयपुर

जेल की हवा खा रहे पिता की पुत्री से कांग्रेस को उम्मीद, बेटी चाहती थी मां के लिए टिकट

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 16, 2018 / 11:32 am

Nidhi Mishra

accused Maderna daughter Divya to fight election from Osiyan

जयपुर। Rajasthan Assembly Election राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 के लिए (Congress Candidate First list) कांग्रेस की ओर से जारी पहली सूची में जोधपुर के ओसियां से (Osiyan Assembly) दिव्या मदेरणा को टिकट दिया गया है। युवा और महिला चेहरे के तौर पर दिव्या पर इस सीट से कांग्रेस ने दांव खेला है। टिकट मिलने की सूचना मिलते ही दिव्या के घर उनको बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। कई शुभचिंतकों ने उन्हें फोन करके बधाई दी। गौरतलब है कि दिव्या पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी हैं। पिता महिपाल मदेरणा फिलहाल देश के सबसे चर्चित रहे भंवरी देवी हत्याकांड मामले में जेल में बंद है। दिव्या के दादा परसराम मदेरणा भी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता थे।
 

दरअसल, दिव्या मदेरणा के इस बार चुनाव लड़ने की खबरें पहले ही पूरे ओसियां में चर्चा का विषय बनी हुई थी। लेकिन दिव्या खुद से ज़्यादा अपनी मां के चुनाव मैदान में उतरने के लिए टिकट पाने की चाह में थीं। दादा और पिता के बाद अब राजनीति में उनका वंश बेटी आगे बढ़ा रही है। दिव्या की मां लीला मदेरणा भले ही जाट नेता और कांग्रेस का चेहरा बनकर जनता के बीच जाती रही हैं, लेकिन लोगों की नजरें दिव्या पर हैं। माना जा रहा है कि इस बार दिव्या के नए चेहरे के साथ कांग्रेस मारवाड़ में भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Home / Jaipur / जेल की हवा खा रहे पिता की पुत्री से कांग्रेस को उम्मीद, बेटी चाहती थी मां के लिए टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.