scriptफर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Accused of cheating by being a fake policeman arrested | Patrika News

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2021 11:22:13 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पुलिस का बना रखा था परिचय पत्र

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सांगानेर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी ने पुलिस की वर्दी भी बना रखा थी, जिसे पहनकर वह वारदात को अंजाम देता था। इसके अलावा उसने पुलिस का परिचय पत्र भी बना रखा था, ताकि शक होने पर उसे दिखाकर बच सके।
डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि अलवर के खेरा मेदा निवासी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया हैं। पिंजरापोल गौशाला के पास स्थित फाइनेंस कंपनी के बाबूलाल ने फर्जीवाड़े के संबंध में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि मूलत: अलवर हाल 12 मील टोंक रोड निवासी राजेन्द्र नाम का व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर आया और खुद की ड्यूटी गौशाला तिराहे पर बताई। आरोपी ने पुलिसकर्मी बन ई रिक्शा फाइनेंस करवा लिया। पहली किस्त बाउंस हुई, तब ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह बताए हुए पते पर गया तो वहां पता चला कि वह पुलिस में नहीं है और यहां भी उसने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रखा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो