scriptवाहनों के फर्जी नो ड्यूज तैयार कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Accused of cheating by preparing fake no deuts of vehicles arrested | Patrika News

वाहनों के फर्जी नो ड्यूज तैयार कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 07, 2020 10:47:48 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने फायनेंस किए वाहनों के फर्जी नो ड्यूज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

thag.jpeg
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने फायनेंस किए वाहनों के फर्जी नो ड्यूज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर 8 वाहन भी बरामद किए है । मामले का खुलासा करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की साइबर सैल को जयपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय होने की सूचना मिली , जो विभिन्न बैंकों द्वारा फायनेंस किए गए वाहनों के फर्जी नो ड्यूट सर्टिफिकेट तैयार कर उन्हें अन्य स्थानों पर सस्ते दामों में बेच रहा है । मामले के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने परिवहन विभाग से ऐसे वाहनों का रिकॉर्ड लेकर मामले की जांच की । पुलिस टीम ने गणेश जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया । उन्होंने बताया कि यह गिरोह फायनेंस किए गए वाहनों को इकरारनामे के जरिए सस्ते दामों में खरीदता है । जिसके बाद बैंकों और फायनेंस कंपनियों के फर्जी लैटरहेड और मोहर तैयार कर उस बैंक का अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करते है । ये फर्जी सर्टिफिकेट परिवहन विभाग में देकर ऋण पर लिए गए वाहनों के रिकॉर्ड से हाईपोथिकेशन हटवा देते है । ऐसे वाहनों को ये गिरोह अन्य शहरों या राज्यों में बेचकर ठगी करते है । पुलिस ने आरोपी गणेश जाट से पूछताछ कर 8 वाहन भी बरामद किए है । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है । माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई और खुलासे सामने आ सकते है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो