scriptव्यापारियों से लाखों रूपए हड़पने का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पहुंचता नए शहर में नए नाम से… | Accused of fraud arrested in jaipur : Cheating of 28 lakhs | Patrika News

व्यापारियों से लाखों रूपए हड़पने का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पहुंचता नए शहर में नए नाम से…

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2020 11:41:25 pm

Submitted by:

abdul bari

व्यापारियों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने वाले अभियुक्त ( Accused of fraud arrested in jaipur ) को बुधवार को भांकरोटा थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरिद्वार, दिल्ली, चण्डीगढ, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, आगरा में अलग-अलग नाम बदलकर रहता व लोगों से ठगी कर फरार हो जाता था।

महाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा

महाजन फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को जेल भेजा

जयपुर/सिंवारमोड़
व्यापारियों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने वाले अभियुक्त ( accused of fraud arrested in jaipur ) को बुधवार को भांकरोटा थाना पुलिस ( jaipur police ) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरिद्वार, दिल्ली, चण्डीगढ, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, आगरा में अलग-अलग नाम बदलकर रहता व लोगों से ठगी कर फरार हो जाता था।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

जयपुर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार धोखाधड़ी व ठगों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु भांकरोटा थानाधिकारी दर्शन सिंह की ओर से मुकदम नम्बर 121/19 में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर भांकरोटा थाना एसआई मनोहरलाल, कॉस्टेबल मोहनलाल को आगरा भेजकर अभियुक्त नितिन शर्मा उर्फ अभिनव शर्मा उर्फ अभी शर्मा उम्र 39 वर्ष, पुत्र पिताम्बर दत्त शर्मा निवासी पुष्कर मंदिर के पास, देहरादून रोड़, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड हाल निवासी नेहरू एन्कलेव राजपुरा, आगरा, यूपी को गिरफतार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित जयपुर शहर में अभिनव शर्मा उर्फ अभी शर्मा के नाम से अपने परिवार समेत फ्लैट में किराये पर रूका था। उसने शातिर तरीके से आसपास के व्यापारियों से दोस्ती कर पारिवारिक संबंध बनाये। चार पांच व्यापारियों से करीब 28 लाख 25 हजार रूपये व्यापार हेतु लेकर रातों रात सामान लेकर फरार हो गया। जो शहर आगरा में नितिन शर्मा नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी हरिद्वार, दिल्ली, चण्डीगढ, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, आगरा में अलग-अलग नाम बदलकर रहता व लोगों से ठगी कर फरार हो जाता था। आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो