scriptIMPORTANCE OF RATH SAPTAMI 2021 इस व्रत से सूर्य के अंश के रूप में प्राप्त होता है पुत्र | ACHALA SAPTAMI 2021 DATE WHEN IS ACHALA SAPTAMI 2021 SURYA SAPTAMI | Patrika News

IMPORTANCE OF RATH SAPTAMI 2021 इस व्रत से सूर्य के अंश के रूप में प्राप्त होता है पुत्र

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2021 06:13:45 pm

Submitted by:

deepak deewan

ACHLA SAPTMI 2021 ACHLA SAPTMI KATHA ACHLA SAPTMI VRAT VIDHI AROGYA SAPTAMI IMPORTANCE OF RATHA SAPTAMI MAGH SHUKLA SAPTAMI RATHA SAPTAMI FAST SUN WORSHIP SURYA JAYANTI SURYA RATH SAPTAMI SURYA RATH SAPTAMI WHEN IS ACHALA SAPTAMI 2021 अचला सप्तमी अचला सप्तमी 2021 माघ शुक्ल सप्तमी रथ सप्तमी व्रत सूर्य उपासना सूर्य रथ सप्तमी

ACHALA SAPTAMI 2021 DATE WHEN IS ACHALA SAPTAMI 2021 SURYA SAPTAMI

ACHALA SAPTAMI 2021 DATE WHEN IS ACHALA SAPTAMI 2021 SURYA SAPTAMI

जयपुर. माघ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का बहुत महत्व है। यह साल की सर्वश्रेष्ठ सप्तमी मानी गई है। इसे अचला सप्तमी कहते हैं। इसे रथ सप्तमी, सूर्य सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, संतान सप्तमी और माघी सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की आराधना बहुत शुभ फलदायी मानी गई है।
पुराणों में सप्तमी तिथि का संबंध सूर्यदेव से बताया है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास की सप्तमी तिथि पर भगवान सूर्यदेव ने ब्रह्मांड को अपने दिव्य ज्योति से प्रकाशित किया था। इस दिन सूर्योदय से पूर्व पवित्र नदियों में स्नान करके सूर्य पूजा और दान करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं। सूर्यदेव की प्रसन्नता से आरोग्य और सुख—संपदा प्राप्त होती है।
नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को अचला व्रत कहा गया है। इस दिन पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र के अभ्युदय की कामना पूर्ति के लिए संतान सप्तमी व्रत भी रखा जाता है। इसे पुत्रदायक व्रत कहा गया है। स्वयं सूर्यदेव ने कहा है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन जो मेरी पूजा करेगा उसे पुत्र के रूप में मेरा अंश प्राप्त होगा। इसे त्रिलोचन जयंती भी कहा जाता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि अचला सप्तमी के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करें। इस दिन अरुणोदय के समय स्नान किया जाता है। सिर पर आक और बेर के सात—सात पत्ते रखकर स्नान करें। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें। तांबे के कलश में लाल रंग के फूल मिला लें। धूप और घी के दीपक से सूर्यदेव की पूजा करें। सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें। दिनभर नियम संयम से उपवास रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो