scriptमिलावटी शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब की खाली बोतलें बरामद | Action against adulterated liquor, empty bottles of liquor recovered | Patrika News
जयपुर

मिलावटी शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब की खाली बोतलें बरामद

राजधानी जयपुर की खोनागोरियां थाना पुलिस ने मिलावटी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जयपुरJan 18, 2020 / 06:52 pm

Lalit Tiwari

मिलावटी शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब की खाली बोतलें बरामद

मिलावटी शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब की खाली बोतलें बरामद

राजधानी जयपुर की खोनागोरियां थाना पुलिस ने मिलावटी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 12 इंदिरा गांधी नगर में हरियाणा से शराब लाकर उसमें मिलावट कर राजस्थानी ब्रांड में बेचने का एक गिरोह चल रहा है । सूचना के बाद स्पेशल टीम गठित कर पुलिस ने दबिश मारी तो मौके से करीब 360 पव्वे, 144 खाली बोतल और मिलावट के लिए एक मशीन पुलिस ने मौके से बरामद की है। वहीं पुलिस दबिश से पहले ही गिरोह का मास्टरमाइंड और अन्य सदस्य फरार हो गए । जांच में सामने आया कि गिरोह हरियाणा से सस्ती शराब मंगवा कर ब्रांडेड बोतल में शराब मिलावट कर जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों में सप्लाई करने का काम करते थे । गिरोह खो नागोरिया इलाके में लंबे समय से शराब मिलावट का काम कर रहे थे। आपको बता दें ऐसा ही एक गिरोह पहले भी चित्रकूट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो