जयपुर

अवैध कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई, 16 जने गिरफ्तार

झोटवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरNov 24, 2021 / 06:37 pm

Lalit Tiwari

अवैध कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई, 16 जने गिरफ्तार

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 जनों को पकड़ा हैं। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 23 नवंबर को जयपुर पश्चिम के सभी थाना क्षेत्रों में चल रहे कैफे संचालकों के खिलाफ अवैध गतिविधियों की शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अवैध कैफे चलाने वाले तथा कैफे में अवैध गतिविधियों का संचालन रोकने के लिए कांटा चौराहा से गणेश मंदिर रोड पर कार्रवाई की गई। जिसमें किंग हाउस, हम तुम, हंटेजड, वेलेन्टाइन डे, चिल आउट, होरर स्ट्रीट, डार्क लाइफ, स्कैरी हाउस आदि कैफे में कार्रवाई करेत हुए कैफे संचालकों और अवैध गतिविधियों में लिप्त 16 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोकेन्द्र सिंह, गांधी पथ करणी विहार, गजानन्द बडोलिया कृष्णा कॉलोनी झोटवाड़ा, निर्मल यादव, सियाराम चौधरी, मुकेश यादव, सुनील चौधरी करधनी, जितेन्द्र राय, गगनदीप, तनवीर चौहान, अनिल सिंह, हरीश सोनी, अनिल मीणा, राहुल वर्मा, मनोज शर्मा झोटवाड़ा, विवेक अग्रवाल कालवाड, कमलेश नागौर का रहने वाला हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.