ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
हवाई जहाज से यात्रा करके करता था गांजे की तस्करी

सीएसटी पुलिस आयुक्तालय जयपुर की ओर से कालवाड़ और करधनी में ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई कर चार अर्न्तराज्यजीय तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से 38 किलोगांजा और 37 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 518 प्रकरण दर्ज कर 660 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि करधनी थाने में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फतेहपुर सीकर निवासी राजू सिंह (40) पुत्र शिव भगवान, उदयपुरवाटी हाल दादी का फाटक मुरलीपुरा निवासी रवि कुमार मीणा (28) पुत्र हंसराज और मुरलीपुरा में रतननगर चुरु निवासी शंकर (45) पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 38 किलोगांजा और 37 ग्राम स्मैक बरामद हुई है
गांजा लोड करके भेजा था उड़ीसा
पुलिस पूछताछ में आरोपी रविकुमार ने बताया कि उसने अपने गांव से एक पिकअप लोडिंग वाहन किराए पर लिया। जिसे मोडिफाइड करवाते हुए मादक पदार्थ रखने की जगह बनाई। उसे अपने दो साथियों के साथ उड़ीसा भेज दिया और खुद हवाई जहाज से भुवनेश्वर उड़ीसा चला गया। जहां से गांजा लोड करवाकर जयपुर रवाना कर दिया और खुद हवाई जहाज से वापस आ गया। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गांजा और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया।
आरोपी राजू सोलंकी पूर्व में डोडा पोस्त और अफीम की सप्लाई करते हुए पंजाब में पुलिस थाना जलालबाद चार क्विंटल डोडा चूरा और दो किलो अफीम में भैसरोडगढ जिला चित्तौडगढ़ में गिरफ्तार हो चुका हैं। जो मादक पदार्थ की तस्करी डोडा पोस्त तस्करी करने पंजाब में चार साल और भैसरोडगढ़ में अफीम में तस्करी दो साल न्यायिक अभिरक्षा में रह चुका हैं।
वहीं कालवाडा थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तस्कर युसूफ को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 37 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज